Copy of IIT बॉम्बे में छात्र ने Hostel की छत से लगाई छलांग मौत

15 अगस्त को उड़ान भरने को तैयार अंबाला एयरपोर्ट, राजनाथा करेंगे उद्घाटन, जानें कहां तक मिलेगी हवाई सेवा

हरियाणा की बड़ी खबर


15 अगस्त के आसपास उड़ान भरने को तैयार अंबाला एयरपोर्ट
अंबाला से पहली फ्लाइट अयोध्या, लखनऊ, जम्मू, श्रीनगर को



अंबाला को देश के नए डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके उद्घाटन के लिए तैयार हो गए हैं। इस ऐतिहासिक मौके से पहले हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने शनिवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। विज ने बताया कि एयरपोर्ट राजनाथ सिंह के प्रयासों से ही संभव हो पाया, जिन्होंने रक्षा मंत्रालय की भूमि एयरपोर्ट निर्माण के लिए दी। 15 अगस्त के आसपास इसके शुभारंभ की पूरी संभावना है।

एयरपोर्ट से पहली उड़ान अयोध्या, लखनऊ, जम्मू और श्रीनगर के लिए भरी जाएगी। इसके बाद और भी कई रूट शुरू किए जाएंगे। विज ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उन्हें पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें तीन एयरलाइनों को अंबाला से ऑपरेशन की मंजूरी दी गई है। कुछ और एयरलाइनों ने भी अंबाला से उड़ानों में रुचि दिखाई है।

Whatsapp Channel Join

एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है। सिक्योरिटी चेक, एक्सरे मशीन, फर्नीचर, स्टाफ रूम, ऑफिस, सब कुछ फाइनल स्टेज में है। विज ने PWD अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंतिम पेंटिंग का काम 10 दिन में पूरा कर लिया जाए।

शहर के बीचों-बीच बना यह एयरपोर्ट देश का एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा है, जो महज 2 किलोमीटर की दूरी पर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जुड़ा है। दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों में जहां एयरपोर्ट शहर के बाहर हैं, वहीं अंबाला का एयरपोर्ट GT रोड के किनारे, शहर के केंद्र में स्थित है, जिससे कैथल, जींद, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान विज के साथ एसडीएम विनेश कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रितेश गोयल, एविएशन अधिकारी मोहित, बीजेपी नेता जसबीर जस्सी, संजय सोनी, अजय बवेजा समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। विज ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से संबंधित सभी कार्य दस दिनों में पूरा कर लिए जाएं, जिससे उद्घाटन में कोई रुकावट न आए।