हरियाणा में welcome प्री मानसून 11

हिसार में रिश्वत लेते धरा ASI गिरफ्तार: धाराएं घटाने के लिए मांगे थे 15 हजार, विजिलेंस ने दबोचा

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ हिसार के सिविल लाइन थाने में तैनात ASI रामनिवास को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
➤ केस में धाराएं हटवाने के लिए पीड़ित से मांगे थे पैसे
➤ विजिलेंस की टीम ने पाउडर लगे नोटों के साथ ASI को गिरफ्तार किया


ASI Bribery Case: हरियाणा के हिसार जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (Vigilance) ने सिविल लाइन थाने में तैनात ASI रामनिवास को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एएसआई को फिलहाल उसी थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही है, जहां वह तैनात था।

Whatsapp Channel Join

जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2023 में सिविल लाइन थाने में दर्ज एक केस में एएसआई रामनिवास कथित तौर पर धाराएं कम करने के नाम पर शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। इस बात की सूचना शिकायतकर्ता बलवान और देवेंद्र ने विजिलेंस को दी।

विजिलेंस टीम ने शिकायत को सत्यापित कर पाउडर लगे 15 हजार रुपए की नोटों की गड्डी शिकायतकर्ता को सौंपी। योजना के तहत शुक्रवार को जैसे ही एएसआई ने पैसे लेकर गिनने शुरू किए, विजिलेंस टीम ने थाने के अंदर ही उसे रंगे हाथों पकड़ लिया

फिलहाल विजिलेंस टीम रिश्वत के आरोप में पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की कानूनी प्रक्रिया जारी है।