➤ गुरुग्राम पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया
➤ एक करोड़ रुपए की ड्रग्स और विदेशी नागरिक गिरफ्तार
➤ नेपाल और नाइजीरिया के तस्करों से पूछताछ में कई खुलासे
हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर-43 अपराध शाखा ने इस ऑपरेशन में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं। इनसे करीब एक करोड़ रुपए की कीमत की नशीली सामग्री बरामद की गई है।
इस कार्रवाई को इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस ने पहले सेक्टर-39 से बिमल पहाड़ी (निवासी: पोखरा, नेपाल) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1 किलो 60 ग्राम सुल्फा और 116 ग्राम कोकीन बरामद हुई। बिमल से पूछताछ के बाद सामने आए इनपुट्स के आधार पर दिल्ली में दबिश दी गई।
दिल्ली से पकड़े गए लाल कोठारी (मिजोरम निवासी) और छह नाइजीरियाई नागरिकों की पहचान उगोचुकमु जॉन उर्फ डेविड, ननजियोफोर पीटर, हेनरी ओनुचुकवु, ओजुकवा इफेन्या, फ्राइडे टोबियास, और ओकोली रोमनस के रूप में हुई है।
इनके कब्जे से 788 ग्राम कोकीन, 2 किलो 34 ग्राम कच्चा कोकीन, 42 मोबाइल फोन, तीन इलेक्ट्रॉनिक स्केल, पैकेजिंग मटीरियल, और नकद राशि 7,500 रुपए बरामद की गई है। पकड़ी गई ड्रग्स की कुल मात्रा है:
- 1 किलो 60 ग्राम सुल्फा
- 904 ग्राम कोकीन
- 2 किलो 34 ग्राम कच्चा कोकीन
गिरफ्तार विदेशी नागरिकों में केवल एक के पास भारत में रहने के वैध दस्तावेज थे। बाकी सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि उगोचुकमु जॉन के खिलाफ दिल्ली में और हेनरी ओनुचुकवु के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इससे स्पष्ट है कि आरोपी लंबे समय से ड्रग तस्करी में लिप्त थे।
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के अन्य सहयोगियों और सप्लाई चेन की तलाश कर रही है।