Copy of हाईकोर्ट की लगी ऐसी फटकार दारोगा समेत 65 पुलिसकर्मी सस् पेंड पढ़ें पूरा मामला 8

राष्ट्रपति ने तीन राज्यों में नई नियुक्तियां कीं, असीम घोष हरियाणा के राज्यपाल

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ हरियाणा के नए राज्यपाल बने प्रो. असीम कुमार घोष
➤ गोवा के राज्यपाल नियुक्त किए गए अशोक गजपति राजू
➤ लद्दाख के उपराज्यपाल बनाए गए कविंदर गुप्ता, बीडी मिश्रा ने दिया इस्तीफा


भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को हरियाणा, गोवा और लद्दाख के संवैधानिक पदों पर नई नियुक्तियाँ की हैं। हरियाणा के राज्यपाल बनाए गए हैं प्रोफेसर असीम कुमार घोष, गोवा के राज्यपाल होंगे अशोक गजपति राजू, जबकि लद्दाख के नए उपराज्यपाल बनाए गए हैं कविंदर गुप्ता। लद्दाख के मौजूदा उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने हाल ही में इस्तीफा दिया था।


प्रो. असीम कुमार घोष कौन हैं?

प्रोफेसर असीम कुमार घोष एक मशहूर कॉर्पोरेट लीडर और प्रशासनिक विशेषज्ञ हैं, जिनका जन्म 7 दिसंबर 1947 को हुआ।
उनकी प्रमुख योग्यताएँ और उपलब्धियाँ:

Whatsapp Channel Join

  • IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • Wharton School (USA) से एमबीए
  • Procter & Gamble (कनाडा) में करियर की शुरुआत
  • Pepsi Foods (India) के को-CEO (1989)
  • Hutchison Essar के CEO, जिसे बाद में Vodafone को 19 बिलियन डॉलर में बेचा गया
  • Husky Energy (Canada) के प्रेसिडेंट और CEO (2010–2016), फिर बोर्ड सदस्य (2016–2020)

घोष को प्रशासन, प्रबंधन और रणनीतिक नेतृत्व में विशेषज्ञता प्राप्त है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि वे हरियाणा के प्रशासनिक और विकासात्मक ढांचे में नई ऊर्जा देंगे।


गोवा में राज्यपाल बने अशोक गजपति राजू

अशोक गजपति राजू आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं। वे तेलुगू देशम पार्टी (TDP) से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय तक संसदीय और प्रशासनिक अनुभव रखते हैं।


लद्दाख के उपराज्यपाल बने कविंदर गुप्ता

कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता रहे हैं। वे कई बार विधायक रह चुके हैं और विधानसभा अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने बीडी मिश्रा की जगह ली है, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया।