➤ चुलकाना धाम मंडल भाजपा की कार्यकारिणी बैठक में योजनाओं और संगठन पर विस्तार से चर्चा
➤ सोनू शर्मा छदिया को फिर से मंडल का मीडिया प्रभारी बनाया गया
➤ मंडल प्रभारी जगबीर आर्य ने कार्यकर्ताओं की संख्या और सक्रियता की सराहना की
समालखा, अशोक शर्मा
चुलकाना धाम मंडल भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत परंपरा के अनुसार सभी अतिथियों द्वारा ज्योत प्रज्वल कर की गई। इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान सोनू शर्मा छदिया को एक बार फिर से मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसे कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वीकार किया। वहीं, स्वागत कार्यक्रम का संचालन कुलदीप जांगड़ा ने अपनी टीम के साथ किया और मंडल प्रभारी जगबीर आर्य का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। बैठक का मंच संचालन भूषण नंबरदार ने किया।
इस अवसर पर महामंत्री अमित रावल और पवन त्यागी ने चुलकाना धाम मंडल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। भाजपा की योजनाओं और मन की बात कार्यक्रम की उपयोगिता पर मुख्य वक्ता कृष्ण छोककर किवाना ने विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं पर विधायक प्रतिनिधि जसराज भाटी ने विचार रखे।
जगबीर आर्य ने संगठन विस्तार और बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की बारीकियों को विस्तार से समझाते हुए कार्यकर्ताओं को सक्रिय और सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने मंडल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता और संख्या की जमकर तारीफ करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बैठक के दौरान मंडल में नए कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा गया, जिससे संगठन की शक्ति और बढ़ी।
इस मौके पर मंडल प्रभारी जगबीर आर्य, मंडल अध्यक्ष कुलदीप जांगड़ा, कृष्ण छोककर किवाना, विधायक प्रतिनिधि जसराज भाटी, महामंत्री अमित रावल, पवन त्यागी, भूषण नंबरदार, राजेंद्र छोककर नारायणा, डॉ. देवेंद्र, रविकांत, जोगिंदर, रामपाल चौहान, सतपाल फौजी, रवींद्र छोककर, राजेंद्र देशवाल, हवासिंह मास्टर, नरेश डोडपुर, शिवकुमार हलदाना, सूरजमल गोस्वामी, दिनेश चंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया, पूजा, बबीता, कौशल्या सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

