➤ भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने किए रक्तदाताओं को सम्मानित
➤ पार्षद संजय गोयल का जन्मदिन भी मनाया गया, जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
समालखा, अशोक शर्मा
मंगलवार को समालखा शहरी मंडल की ओर से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो विधायक मनमोहन बढ़ाना के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस शिविर में विधायक प्रतिनिधि जसराज भाट्टी ने विशेष भागीदारी निभाई। शिविर का उद्घाटन नगर पालिका सचिव मनीष शर्मा ने किया जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट पहुंचे। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और उनके इस योगदान को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
रक्तदान शिविर में लायन ब्लड बैंक दिल्ली और सिविल हॉस्पिटल पानीपत की टीमों द्वारा 118 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर की अध्यक्षता शहरी मंडल अध्यक्षा रेखा संजय गोयल ने की। इस अवसर पर पार्षद संजय गोयल का जन्मदिन भी दुष्यंत भट्ट की अगुवाई में मनाया गया, जिसमें उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस शिविर में कई प्रमुख सामाजिक व राजनीतिक चेहरों की भागीदारी रही, जिनमें साहब सिंह रंगा, राधेश्याम जिंदल, रॉकी वर्मा, नरेंद्र शर्मा, सुभाष कुहाड़, नरेश बेनीवाल, किरण तिवारी, चुलकाना धाम मंडल अध्यक्ष कुलदीप जांगड़ा, बापौली मंडल अध्यक्ष सुमित रावल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, पार्षद हरिओम वशिष्ठ, रेनू धीमान, कप्तान छोकर, अनिल कालीरामना, विकास कुहाड़, सतपाल शर्मा, सुरेश झंडा, राजेश ठाकुर, जेई गौरव शर्मा, जेई सुमित ढांडा, दीपक चोपड़ा, प्रेम वर्मा, बलबीर, सोनू छोकर पट्टी कल्याणा, रोहित वर्मा, जयभगवान आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में आम जनता और कार्यकर्ताओं ने भी भाग लेकर इसे सफल बनाया।