➤ गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर ‘आप’ ने दर्ज की जबरदस्त जीत
➤ पानीपत में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर मनाया जश्न, नेताओं ने केजरीवाल को दी बधाई
➤ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत बोले – जनता ने विकल्प चुना, ‘आप’ पर भरोसा जताया
गुजरात और पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार जीत पर पानीपत में जश्न का माहौल रहा। आप कार्यकर्ताओं ने शहर में इकट्ठा होकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और एकजुटता का संदेश दिया। यह जीत गुजरात की विसावदर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के गढ़ को भेदते हुए 17,554 मतों से और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर कांग्रेस को 12,637 मतों से हराकर हासिल की गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने किया, जिन्होंने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता का आभार जताया। अहलावत ने कहा कि “यह केवल दो सीटों की जीत नहीं है, बल्कि जनता की उस उम्मीद की जीत है, जो बदलाव और पारदर्शिता की राजनीति की ओर बढ़ रही है।” उन्होंने इस जीत को आप की जनहितकारी नीतियों और जनता के विश्वास का परिणाम बताया।
इस अवसर पर आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भविष्य की रणनीतियों पर भी विचार किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सुखबीर मलिक, लोकसभा करनाल सचिव अजय सिंगला, जिला अध्यक्ष जसबीर जस्सा, जिला संगठन मंत्री योगेश कौशिक, पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रीतपाल खेड़ा, जितेंद्र जुनेजा, पूर्व निगम प्रत्याशी संदीप प्रजापति, नीलम परनामी, जोगिंदर, संदीप, राजकुमार मुंडे और दीपक शक्तिमान आदि मौजूद रहे। सभी ने एकस्वर में कहा कि पार्टी जनहित के मुद्दों पर मजबूती से काम करती रहेगी और देश भर में विकल्प के रूप में स्थापित होगी।