Gokul Setia and Kanda

Gokul Setia और बंधुओं के बीच सियासी घमासान, सोशल मीडिया पर तीर-तलवार

हरियाणा सिरसा

सिरसा। नगर परिषद चुनाव में विधायक Gokul Setia और गोपाल कांडा के बीच घमासान जारी है। दोनों ओर से जमकर सियासी वार किए जा रहे हैं। कांग्रेस के नेता प्रचार से गायब हैं, जिससे गोकुल सेतिया अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं। उनके पिता राहुल सेतिया मंच से भावुक हो गए और जनता से अपील की, “आप लोग साथ हैं तो मेरा बेटा अकेला नहीं है।”

विधानसभा चुनावों की तरह ही गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया पर कांडा परिवार के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। उन्होंने दो किलो अफीम के साथ पकड़े आरोपी की फोटो शेयर की और आरोप लगाया कि हलोपा सुप्रीमो ने इसी युवक को भाजपा में शामिल किया था।

कांडा बंधुओं का पलटवार

भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने पलटवार करते हुए कहा कि गोकुल सेतिया ने गरीबों की रेहड़ी-फट्टे हटाकर जनता को परेशान किया। उन्होंने कहा, “25 साल तक उनके परिवार ने सिरसा के लिए कुछ नहीं किया, धर्मशाला तक नहीं बनवाई।” वहीं, पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने आरोप लगाया कि विधायक जनता से झूठ बोल रहे हैं और अब लोग पिछली गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे।

Whatsapp Channel Join

मंत्री कृष्ण बेदी का दावा

भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण बेदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर के आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने जनता से अपील की, “इस बार गलती मत करना, हमारे प्रत्याशियों को जिताओ, विकास खुद आपके दरवाजे आएगा।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर

इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ, जिसमें गोरव शर्मा विधायक सेतिया को जन्मदिन की बधाई दे रहा था। पोस्ट में लिखा गया, “जब यह आपको बधाई दे रहा था, तब यह नशा तस्कर नहीं था?” इससे माहौल और गर्म हो गया है। सिरसा में निकाय चुनाव अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि दो परिवारों की साख की लड़ाई बन चुका है।

अन्य खबरें