➤ फरीदाबाद के अनंगपुर में स्थित फार्महाउस को प्रशासन ने अवैध बताकर तोड़ा
➤ विधायक ने कहा- खुद करवाई तोड़फोड़, सभी दस्तावेज हैं हमारे पास
➤ मौके पर 300 पुलिसकर्मी, भीड़ का विरोध और पूर्व मेयर ने लगाए रिश्वत के आरोप
Manmohan Bhadhana, Haryana BJP : रियाणा के फरीदाबाद में भाजपा विधायक मनमोहन भड़ाना के फार्महाउस को प्रशासन ने अवैध निर्माण मानते हुए गिरा दिया। यह फार्महाउस समालखा से विधायक भड़ाना का था, जो फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में स्थित था।
प्रशासनिक टीम जब फार्महाउस गिराने पहुंची तो वहां तनाव का माहौल बन गया। समर्थकों और परिचितों की भीड़ मौके पर जुट गई, जिसने कार्रवाई का विरोध किया। इसके बावजूद प्रशासन ने 5 जेसीबी और 1 पोकलेन मशीन की मदद से फार्महाउस को ढहा दिया।

विधायक मनमोहन भड़ाना ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि “मेरा फार्महाउस अवैध नहीं था, मैंने खुद तोड़फोड़ करवाई ताकि जनता को यह न लगे कि मैं सत्ता में हूं तो मेरे ऊपर कार्रवाई नहीं होगी।” उन्होंने कहा कि फार्महाउस 1980 से पहले का है और सभी वैध कागजात उनके पास हैं।
कार्रवाई में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। साथ ही 9 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, वन अधिकारी और बिजली विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि अरावली क्षेत्र से 6793 अवैध निर्माण हटाने हैं, जिसमें विधायक का फार्महाउस भी शामिल था।
पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना और अन्य लोगों ने वन अधिकारियों पर करोड़ों की रिश्वत लेकर जमीन फॉरेस्ट से बाहर दिखाने के आरोप लगाए। वहीं, विधायक के रिश्तेदार अमित भड़ाना ने सांसद और अन्य नेताओं पर फोन न उठाने का आरोप भी जड़ा।
प्रशासन ने बताया कि सभी को सामान निकालने के लिए वक्त दिया गया था। कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षण संस्थान भी फॉरेस्ट लैंड पर हैं, लेकिन प्रशासन सिर्फ कुछ लोगों को निशाना बना रहा है।
अब यह मामला फिर कोर्ट में जाएगा, और अरावली निर्माणों पर अगली सुनवाई अगस्त में होगी।