Copy of Add a heading2

पानीपत के गांव नांगल खेड़ी में भाई ने भाई की हत्या कर दी, कुदाल से सिर पर किए 15 वार

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई राकेश ने बड़े भाई की हत्या की
➤ लोहे के कुदाल से सिर में ताबड़तोड़ हमले कर दी दर्दनाक वारदात
➤ दरवाजे की कुंडी लगाकर अकेले में दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने शव कब्जे में लिया

पानीपत जिले के गांव नांगल खेड़ी में आपसी पारिवारिक झगड़े ने एक खूनी मोड़ ले लिया, जब छोटे भाई राकेश ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। यह हत्या जमीनी बंटवारे और घर के विवाद को लेकर हुई। आरोपी ने लोहे की कुदाल से करीब 15 वार कर अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात के समय घर में दोनों भाई मौजूद थे। आरोपी राकेश ने पहले दरवाजे की कुंडी लगाई और फिर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। जैसे ही बड़े भाई और भाभी ने बचाव की कोशिश की, उन्होंने हथियार को छीनने की कोशिश की, लेकिन तब तक राकेश अपने भाई को गंभीर रूप से घायल कर चुका था।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद शव को पानीपत सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी फरार है, लेकिन परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं

परिवार की माने तो मृतक के तीन बच्चे हैं — एक लड़की और दो लड़के। यह दर्दनाक घटना गांव में सनसनी का कारण बनी हुई है और पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।