Copy of Green White Organic Tea Shop Best Seller Instagram Post 5

बहन से लव मैरिज करने वाले की तालीबानी स्‍टाइल में हत्‍या, हाथ बांधे, आंखों में काली पट्टी और तब तक रेता गला जब तक मरा नहीं

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ गुरुग्राम में बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने पति का तालिबानी अंदाज में कत्ल किया
➤ चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी भाई सोनू फरार, पुलिस रिमांड पर पूछताछ जारी
➤ शव अरावली की पहाड़ियों में मिला, हाथ-पैर बांधकर और आंखों पर पट्टी बांधकर हत्या की गई


विस्तृत खबर
गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर बहन के पति का तालिबानी तरीके से कत्ल कर दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब 6 जुलाई को अरावली की पहाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक के दोनों हाथ बंधे हुए थे, आंखों पर पट्टी बंधी थी और गला बेरहमी से चाकू से रेत दिया गया था।

पहचान न होने पर पुलिस ने शव को 72 घंटे तक पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा, लेकिन कोई दावा न करने पर अंतिम संस्कार करवा दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ थाने में 7 जुलाई को एक युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी। फोटो दिखाने पर परिजनों ने शिनाख्त की कि मृतक का नाम समीर (22) है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला था और आईएमटी फरीदाबाद की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।

Whatsapp Channel Join

परिजनों ने खुलासा किया कि समीर ने उनकी बेटी से लव मैरिज की थी और उसे घर से भगा लाया था। इस पर पुलिस का शक लड़की के परिजनों की तरफ गया। मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन ट्रेस से पुलिस को अहम सुराग मिले।

पुलिस ने गुरुग्राम से महेश (35) को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर राजस्थान के भिवाड़ी से रामसदन उर्फ विक्की (38) और उसकी पत्नी लीला देवी (38) को गिरफ्तार किया गया। चौथा आरोपी अलीम खान भी भिवाड़ी से पकड़ा गया। मुख्य आरोपी सोनू, जो मृतक की पत्नी का भाई है, अभी फरार है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सोनू पिछले 3 साल से रामसदन के घर किराए पर रह रहा था और लव मैरिज की वजह से समीर से रंजिश रखता था। 5 जुलाई को सभी ने मिलकर समीर का अपहरण किया, फिर पहाड़ियों में ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी।

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार, चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है और उनसे हत्या की वजह और अन्य आरोपियों की भूमिका को लेकर पूछताछ जारी है।