- चंडीगढ़ पुलिस कॉम्प्लेक्स में कॉन्स्टेबल कैलाश ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- आत्महत्या से पहले मोबाइल स्टेटस में लिखा: “हर एक खुशी सो गई, जिंदगी सो गई”
- फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस मानसिक तनाव के एंगल से कर रही जांच
PoliceConstableDeath: चंडीगढ़ पुलिस कॉम्प्लेक्स से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गुरुवार रात करीब 10:30 बजे एक पुलिस कॉन्स्टेबल कैलाश ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कैलाश हरियाणा का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में ही रह रहा था। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ पार्क में टहलने गई हुई थी और कैलाश ने घर में तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर खुद को सिर में गोली मार ली।
कैलाश 2000 बैच का सिपाही था और सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। गोली उसके सिर के आर-पार निकल गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने गोली की आवाज सुनकर तुरंत दौड़ लगाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मृतक के मोबाइल स्टेटस पर लिखा गया आखिरी संदेश “हर एक खुशी सो गई, जिंदगी सो गई” आत्महत्या से पहले के उसके मानसिक हालात की ओर संकेत करता है। हालांकि, अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस को मृतक के मानसिक या पारिवारिक तनाव के कोई ठोस प्रमाण भी नहीं मिले हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार से पूछताछ भी की जा रही है ताकि कैलाश की मानसिक स्थिति और आत्महत्या के कारणों को समझा जा सके।