हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत चार मरीजों का ऑपरेशन 15

हरियाणा में 11 साल बाद कांग्रेस ने 32 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए, राहुल के पास थी कमान

हरियाणा की बड़ी खबर

कांग्रेस हाईकमान ने 11 साल बाद हरियाणा में 32 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए
सिरसा इकाई की कमान संतोष बेनीवाल के हाथ, लिस्ट में इकलौती महिला
2024 में विधानसभा चुनाव हार चुके तीन नेताओं को भी मिली जिम्मेदारी

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार देर शाम 32 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी। यह कदम खास है क्योंकि राज्य में 11 साल बाद जिलाध्यक्ष बनाए गए हैंAICC के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र में इन नामों की आधिकारिक पुष्टि की गई।

जारी लिस्ट में सिरसा इकाई की कमान संतोष बेनीवाल को सौंपी गई है, जो इस सूची में इकलौती महिला हैं। वहीं, लाडवा के पूर्व विधायक मेवाराम को कुरुक्षेत्र का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। खास बात यह है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में हार चुके परविंदर परी (अंबाला कैंट), अनिरुद्ध चौधरी (भिवानी रूरल) और वर्धन यादव (गुरुग्राम रूरल) को भी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

Whatsapp Channel Join

ये तीनों नेता अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों से हार गए थे, लेकिन संगठनात्मक अनुभव और जमीनी पकड़ को देखते हुए इन्हें यह पद दिया गया। इससे पहले पार्टी ने 30 जून तक जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की थी, जिसे बाद में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया, लेकिन ऐलान 12 अगस्त को किया जा सका।

कांग्रेस के इस कदम को हरियाणा में संगठन निर्माण की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। 4 जून 2025 को राहुल गांधी के हरियाणा दौरे के दौरान संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद AICC और PCC पर्यवेक्षकों ने 22 जिलों का दौरा कर नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया, पैनल तैयार किए और अंततः हाईकमान ने फाइनल नाम घोषित कर दिए।