तेज बारिश से भीगा हिमाचल 2

कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम में भिड़े हुड्डा-सैलजा गुट, मंच से घसीटा वरिष्ठ कार्यकर्ता, ऑब्जर्वर बिना बात किए लौटे

हरियाणा की बड़ी खबर

फतेहाबाद के टोहाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी से मंच पर मचा बवाल
वरिष्ठ कार्यकर्ता हरपाल सिंह ने विधायक पर लगाए बराला से मिलीभगत के आरोप, हुआ हंगामा
ऑब्जर्वर बिना फीडबैक लिए लौटे, हरपाल सिंह ने पुलिस में दी मारपीट की शिकायत


हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मंगलवार को आयोजित कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम उस समय विवाद में घिर गया जब हुड्डा और सैलजा गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच खुलकर टकराव हो गया। मामला तब भड़का जब वरिष्ठ कार्यकर्ता हरपाल सिंह बुडानिया ने मंच से कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह पर भाजपा से मिलीभगत के आरोप लगा दिए। इससे गुस्साए समर्थकों ने हरपाल को मंच से नीचे खींच लिया और धक्कामुक्की शुरू हो गई।

Whatsapp Channel Join

टोहाना के पैराडाइज पैलेस में चल रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यवेक्षक चल्ला वामशी रेड्डी, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह, राहुल मक्कड़ और सतवीर पहलवान जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद थे। लेकिन माहौल इतना गर्म हो गया कि पर्यवेक्षक टीम बिना किसी फीडबैक या बातचीत के लौट गई।

हरपाल सिंह का आरोप है कि 2014 में परमवीर सिंह ने भाजपा नेता सुभाष बराला की मदद की थी और अब बराला ने बदले में परमवीर को जिताया है। उन्होंने यह भी कहा कि परमवीर और बराला मिलकर टोहाना में सत्ता चला रहे हैं। हरपाल ने आरोप लगाया कि उनकी बातों से नाराज़ होकर परमवीर के समर्थकों ने उनके साथ मंच पर मारपीट की, गला दबाया और थप्पड़ मारे। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

विधायक परमवीर सिंह ने मंच पर सफाई देते हुए कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका जिलाध्यक्ष पद को लेकर कोई दावा नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरे घर से किसी ने भी दावेदारी नहीं की है, फिर मुझे टारगेट क्यों किया जा रहा है?”

कार्यक्रम के बाद हरपाल सिंह ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता गुंडों को पाल कर संगठन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से मांग की कि ऐसे तत्वों को पार्टी से निकाला जाए और नए चेहरों को मौका दिया जाए।

बता दें, कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत हरियाणा के प्रत्येक जिले में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए पर्यवेक्षक तहसील और पंचायत स्तर पर जाकर फीडबैक ले रहे हैं। इस प्रक्रिया में ही टोहाना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।