➤ गांव खेड़ी दमकन में छुट्टी पर आए CRPF जवान की गोली मारकर हत्या
➤ रात को घर से बुलाकर दिया वारदात को अंजाम, आपसी रंजिश की आशंका
➤ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जांच में जुटी टीमें
हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में स्थित गांव खेड़ी दमकन रविवार रात को गोलियों की आवाज से दहल उठा। गांव के ही कुछ युवकों ने CRPF में तैनात जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी। कृष्ण छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था और रात को कुछ लोगों ने उसे घर से बुलाया। बाहर जाते ही कृष्ण को गोलियों से भून डाला गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूत्रों की मानें तो हत्या की वजह पुरानी आपसी रंजिश बताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, हमलावर गांव के ही रहने वाले थे और हत्या की योजना पहले से रची गई थी।
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, गोहाना थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर खानपुर पीजीआई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। डीएसपी गोहाना की अगुआई में विशेष जांच टीम गठित कर दी गई है जो हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
शहीद हुए जवान कृष्ण के घर मातम पसरा हुआ है, और परिजन लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश होगा।