- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सैकेण्डरी नियमित और मुक्त विद्यालय परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित किया, बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध
- नियमित परीक्षार्थियों का रिजल्ट 85.66% और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का 63.21% रहा, छात्राओं ने छात्रों से 7.55% बेहतर प्रदर्शन किया
- मुक्त विद्यालय फ्रैश का रिजल्ट 36.35% और रि-अपीयर का 49.93%, पुनर्मूल्यांकन के लिए 20 दिन का समय
Haryana Board declares Class 12 results, 85.66% pass percentage: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक और मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने यह जानकारी एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 प्रतिशत और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का 63.21 प्रतिशत रहा। 193828 नियमित परीक्षार्थियों में से 166031 उत्तीर्ण हुए, जिसमें 87227 छात्राएं (89.41%) और 78804 छात्र (81.86%) पास हुए। छात्राओं ने छात्रों से 7.55% अधिक सफलता अर्जित की। कला संकाय की पास प्रतिशतता 85.31%, विज्ञान संकाय की 83.05% और कॉमर्स संकाय की 92.20% रही।
राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 84.67% और प्राइवेट स्कूलों की 86.98% रही। ग्रामीण क्षेत्र की सफलता दर 85.94% रही जबकि शहरी क्षेत्र की 85.03% रही। जिला जीन्द सबसे ऊपर और जिला नूंह सबसे नीचे रहा।
स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की सफलता दर 63.21% रही। 3419 छात्रों में से 2161 उत्तीर्ण हुए। ये छात्र अनुक्रमांक, नाम, माता-पिता का नाम और जन्म तिथि के जरिए वेबसाइट से रिजल्ट देख सकते हैं।
मुक्त विद्यालय फ्रैश परीक्षा में 14144 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 5141 पास हुए और पास प्रतिशतता 36.35% रही। इनमें 9055 छात्र में से 2889 (31.91%) और 5089 छात्राओं में से 2252 (44.25%) पास हुईं। ग्रामीण क्षेत्र की पास प्रतिशतता 33.39% और शहरी क्षेत्र की 42.33% रही।
मुक्त विद्यालय रि-अपीयर परीक्षा का परिणाम 49.93% रहा। 8045 परीक्षार्थियों में से 4017 उत्तीर्ण हुए।
जिन परीक्षार्थियों को अपने अंकों पर आपत्ति है, वे परिणाम जारी होने की तारीख से 20 दिनों के भीतर पुनः जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।