HAU में लाठीचार्ज के खिलाफ छात्रों का धरना जारी
दीपेंद्र हुड्डा धरना स्थल पर पहुंचेंगे आज
विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं स्थगित कीं, सियासत गरमाई
HAU Hisar Protest: हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में छात्र आंदोलन अब और तेज हो गया है। मंगलवार रात हुए लाठीचार्ज के बाद से यूनिवर्सिटी के गेट पर छात्रों का धरना लगातार जारी है। इस बीच रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को धरने पर पहुंचने वाले हैं। इससे आंदोलन को और बड़ा राजनैतिक समर्थन मिल गया है।
HAU प्रशासन ने छात्र आंदोलन के दबाव में आकर विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वहीं, CCTV फुटेज जारी कर छात्रों पर तोड़फोड़ का आरोप भी लगाया गया है। प्रशासन और छात्र संगठनों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।
इस आंदोलन को लेकर इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला, ओलंपियन बजरंग पूनिया, और कांग्रेस नेता शीशपाल कहरवाला भी धरना स्थल पर आकर छात्रों के समर्थन में खड़े हो गए हैं।
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने गुरुवार शाम धरनास्थल पर पहुंचकर छात्रों से कहा, “इतना तो जानवर को भी नहीं पीटते, छात्रों पर जानवरों जैसा अत्याचार किया गया है। यह हक की लड़ाई है और मैं हर वक्त साथ खड़ा रहूंगा।”
कांग्रेस विधायक शीशपाल कहरवाला ने कहा कि यदि VC और गार्ड्स पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन होगा।
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने VC के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, छात्रों ने FIR दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई न होने पर विरोध तेज करने की चेतावनी दी है।
पुलिस ने प्रोफेसर, सिक्योरिटी इंचार्ज और कई गार्ड्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस घटना का असर सिरसा, रोहतक, लुवास और MDU तक दिख रहा है।
इस पूरे मामले की शुरुआत उस समय हुई जब छात्र स्कॉलरशिप पॉलिसी में बदलाव के विरोध में VC को ज्ञापन देने पहुंचे। गार्ड्स ने उन्हें रोका, मारपीट हुई, और फिर रात में VC आवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया।
अब राजनीतिक दलों की सक्रियता के चलते यह मुद्दा राज्य स्तरीय आंदोलन की शक्ल लेता जा रहा है।