Copy of Virender Kanwar appointed as Volleyball Federation of India President 5

फुकेत–दिल्ली AI‑379 में मिला बॉम्ब थ्रेट, सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग

देश

Air India फ्लाइट AI‑379, जो थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी, उसमें बॉम्ब थ्रेट मिलते ही उसने तुरंत वापस फुकेत एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की।

फुकेत एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि 156 यात्री सवार थे, जब एयरलाइन को उड़ान के 20 मिनट बाद धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद जोखिम प्रोटोकॉल के तहत विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया और पूरे विमान को खंगाला गया, लेकिन किसी विस्फोटक सामग्री का पता नहीं चला।

एयरपोर्ट ने चैप्टर–3 कंटिजेंसी प्लान लागू किया और सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया। स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

यह घटना अहमदाबाद विमान हादसे के अगले दिन हुई, जो कि 260 से अधिक जाननों की त्रासदी लेकर आया था। इस नए बॉम्ब थ्रेट ने एयर इंडिया के लिए चिंता की लकीरें फिर खींच दी हैं, और यह मामला एयरलाइन्स की सुरक्षा प्रक्रियाओं की समीक्षा की मांग करता है।