Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of SC OBC छात्रों को मिलेगा पूरा स्कॉलरशिप पढ़ाई की चिंता खत्म 12

फर्जी SHO बनकर कारोबारी से 19 लाख ऐंठे, हरियाणा में गिरोह का पर्दाफाश

हरियाणा की बड़ी खबर हरियाणा

  • बाइक सवार युवक को अगवा कर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 19 लाख की वसूली
  • फर्जी महिला SHO और गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, कार से युवक को उठा ले गए थे
  • जांच में सामने आई 3 और वारदातें, दो आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं संगीन केस


हरियाणा के जींद जिले से शुक्रवार को एक संगठित आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश हुआ, जिसने एक युवक को अगवा कर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 19 लाख रुपये की फिरौती वसूल ली थी। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा नरवाना की सीआईए पुलिस ने किया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और डीएसपी नरवाना अमित कुमार के निर्देशों पर की गई इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है, जिसने खुद को फर्जी महिला SHO बताकर पीड़ित को धमकाया था।

16 अप्रैल को अनूप कुमार नामक युवक ने थाने में शिकायत दी थी कि 15 अप्रैल को वह अपनी परिचित महिला रीना के साथ बाइक पर बेलरखां गांव से नरवाना जा रहा था। रेलवे ओवरब्रिज पर एक आई10 कार ने उनकी बाइक रोककर दोनों को कार में जबरन बैठा लिया। कुछ दूरी पर रीना को उतार दिया गया, जबकि अनूप को कार सवार उसे अंबरसर की नहर की ओर ले गए। वहां उसे मारपीट का शिकार बनाया गया और कार में सवार एक महिला ने खुद को SHO बताते हुए उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। जान बचाने के लिए अनूप को 20 लाख की फिरौती मांगी गई। घबराकर उसने अपने आढ़ती के जरिए खाते में 19 लाख रुपये डलवाए और बैंक से निकालकर आरोपियों को दे दिए। पैसे लेने के बाद उसे अपोलो चौक पर छोड़ दिया गया।

Whatsapp Channel Join

अनूप ने परिजनों को सूचना दी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए नरवाना को जांच सौंपी। सबूत जुटाकर पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर रेड की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखविंदर उर्फ किडू, संदीप, अनिल उर्फ नील, मंजीत ढिल्लों और रीना के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया और उनके पास से 19 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए।

आश्चर्यजनक रूप से आरोपियों ने तीन और वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है। आरोपी सुखविंदर के खिलाफ पहले से ही हत्या, अपहरण, अवैध हथियार जैसे मामलों में केस दर्ज हैं, वहीं संदीप पर भी कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें एससी/एसटी एक्ट और अनैतिक देह व्यापार जैसे अपराध शामिल हैं।

फिलहाल सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है और पुलिस जांच जारी है। इस मामले ने राज्य में संगठित अपराध के बढ़ते नेटवर्क पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।