गोरखपुर से पानीपत तक बनेगा 750 KM लंबा एक्सप्रेसवे 22 जिले सीधे जुड़ेंगे 3

कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्मसिंह छौक्कर को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ मनी लॉन्ड्रिंग और होमबायर्स से धोखाधड़ी के मामले में थे आरोपी पूर्व विधायक

➤ ईडी ने फाइव स्टार होटल से वॉक के दौरान किया था गिरफ़्तार

➤ करीब डेढ़ महीने बाद अदालत से मिली जमानत, जांच अब भी जारी


Dharam Singh Chhoker: हरियाणा के समालखा से पूर्व कांग्रेस विधायक धर्मसिंह छौक्कर को करीब डेढ़ महीने की न्यायिक हिरासत के बाद जमानत मिल गई है। उनपर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग और रियल एस्टेट घोटाले के तहत गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही होमबायर्स के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का भी आरोप है।

ED ने 7 मई 2025 को धर्मसिंह छौक्कर को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल से गिरफ़्तार किया था, जब वह वहां टहल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीधे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। छौक्कर की गिरफ्तारी के दौरान ईडी ने दावा किया था कि वे जांच से बचने की कोशिश कर रहे थे और कई बार सम्मन के बावजूद पेश नहीं हो रहे थे।

छौक्कर और उनके परिवार से जुड़ी कई कंपनियों पर भी ईडी की निगरानी रही है। इन पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी दस्तावेजों और अवैध निवेश के ज़रिए मनी लॉन्ड्रिंग की, और ग्रेटर नोएडा तथा अन्य क्षेत्रों में प्रोजेक्ट्स के नाम पर होमबायर्स से मोटी रकम वसूली, लेकिन उन्हें न तो घर दिए गए और न ही पैसा लौटाया गया।

Whatsapp Channel Join

अब जबकि छौक्कर को अदालत से जमानत मिल गई है, जांच एजेंसियां अभी भी उनके खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर रही हैं। कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है, जिसमें पासपोर्ट जब्त, देश छोड़ने पर रोक, और प्रत्येक पूछताछ में सहयोग करने की बाध्यता शामिल हैं।

यह मामला हरियाणा की राजनीति और रियल एस्टेट क्षेत्र में भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़े उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।