Add a heading 39

सोनीपत में पुलिस-बदमाश मुठभेड़: गैंगस्टर चांद उर्फ पहलवान गोली लगने से घायल, तीन साथी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार-नशा बरामद

हरियाणा की बड़ी खबर


➤ NH-334B पर राहगीरों से लूट की कोशिश, क्राइम यूनिट ने किया इनकाउंटर
➤ कुख्यात गैंग लीडर चांद के पैर में लगी गोली, 18 केस और 10 हजार का इनाम
➤ तीन आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल, कारतूस और चरस समेत आपराधिक सामग्रियां बरामद


सोनीपत में सोमवार देर रात एक खतरनाक मुठभेड़ में हरियाणा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। राष्ट्रीय राजमार्ग 334-बी पर राठधना गांव के पास बदमाशों और पुलिस के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर चांद उर्फ पहलवान को पुलिस की गोली पैर में लगी, जबकि उसके तीन अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। चारों बदमाश राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Whatsapp Channel Join

क्राइम यूनिट सेक्टर-27 के इंचार्ज एसआई अनिल को जब सूचना मिली तो उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और चांद को गोली लगी।

चांद उर्फ पहलवान (गांव बिधल, गोहाना): उस पर 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 11 मामलों में वह Proclaimed Offender घोषित किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 2 देसी पिस्टल और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है। निशांत उर्फ काला (उत्तम नगर, बंदेपुर): उस पर 6 केस दर्ज, लूट और मारपीट जैसे संगीन आरोप हैं। उसके पास से 1 देसी पिस्टल और 1 कारतूस मिला। सचिन उर्फ टिंकू (गांव कुंजिया, झज्जर): उसके पास से 1 देसी पिस्टल और 1 कारतूस बरामद हुए, हालांकि आपराधिक इतिहास नहीं मिला। चांद पर हरियाणा पुलिस ने ₹10,000 का इनाम घोषित कर रखा था। वह हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और कई संगीन अपराधों में वांछित था। सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है।