➤ हरियाणा हाउसिंग बोर्ड ने शुरू की रिहायशी संपत्तियों की ई-नीलामी प्रक्रिया
➤ जुलाई से दिसंबर 2025 तक 20 जिलों में होंगे ऑनलाइन ऑक्शन
➤ खरीदारों को मिलेगा लंपसम और किस्तों में भुगतान का विकल्प
हरियाणा हाउसिंग बोर्ड (HHB) ने राज्य के विभिन्न जिलों में खाली पड़े रिहायशी प्लॉट्स और रेडी-टू-मूव फ्लैट्स की बिक्री के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। इस ई-नीलामी का आयोजन जुलाई से दिसंबर 2025 के बीच तय तिथियों पर किया जाएगा। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा, यमुनानगर, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ सहित 20 जिलों में इन संपत्तियों की ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी।
ई-नीलामी के लिए संपत्तियों की सूची, लोकेशन, आरक्षित मूल्य आदि की पूरी जानकारी hbh.gov.in और eauctionsindia.com पर उपलब्ध कराई गई है। नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और संपत्ति चयन कर EMD (Earnest Money Deposit) समय पर जमा करनी होगी। हर नीलामी की शुरुआत सुबह 10:00 बजे होगी और EMD की अंतिम तिथि आयोजन के एक दिन पहले शाम 5:00 बजे तक की होगी।
नीलामी में दो भुगतान विकल्प दिए गए हैं—यदि आवंटी लंपसम राशि का 25% जमा कर देता है, तो उसे आवंटन पत्र के 100 दिनों के भीतर शेष 75% राशि बिना ब्याज अदा करनी होगी। दूसरा विकल्प 3 वर्षों की अर्धवार्षिक किस्तों के माध्यम से भुगतान का है, जिसमें निर्धारित ब्याज दर के साथ राशि चुकाई जा सकेगी।
इस पहल का उद्देश्य राज्य में पारदर्शी, सहज और निवेशक-अनुकूल तरीके से सरकारी आवासीय संपत्तियों की बिक्री सुनिश्चित करना है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार हरियाणा हाउसिंग बोर्ड को HSVP (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) में विलय करने की योजना भी बना रही है, जिससे इन संपत्तियों की प्रशासनिक स्थिति पर भविष्य में प्रभाव पड़ सकता है।