➤ हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर ध्वजारोहण करने वालों की सूची जारी की
➤ 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यभर के 15 प्रमुख स्थानों पर मंत्रीगण करेंगे ध्वजारोहण
➤ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अंबाला में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
Haryana Independence Day 2025 flag hoisting schedule: पंद्रह अगस्त को राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष अंबाला में और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोहतक में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। अनिल विज उर्जा मंत्री अंबाला में गर्वनर के साथ रहेंंगे। इसके अलावा राज्यभर के अन्य 12 प्रमुख जिलों में विभिन्न मंत्रीगण और अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे।

इस क्रम में विकास एवं पंंचायत मंंत्री कृष्ण लाल पंवार कुरुक्षेत्र में, उद्याेग मंत्री राव नरवीर सिंह महेन्द्रगढ़ में, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा कैथल में, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल गुड़गांव, अरविंद कुमार शर्मा सहकारिता मंत्री करनाल, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा सिरसा में, रणबीर गंगवा फतेहबाद, कृष्ण कुमार हिसार, श्रुति चौधरी पंचकूला, आरती सिंह राव रेवाड़ी, राजेश नागर पलवल, गौरव गौतम फरीदाबाद में ध्वजारोहन करेंगे। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि किन्हीं कारणों से निर्धारित मंत्री या प्रतिनिधि संबंधित जिले में नहीं पहुंच पाते हैं, तो वहां पर संबंधित उपायुक्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे।यह आदेश अवर सचिव अशोक कुमार द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है।