स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने चुलकाना धाम में मांगी मन्नत समालखा के विकास पर दिए अहम बयान

स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने चुलकाना धाम में मांगी मन्नत, समालखा के विकास पर दिए अहम बयान

हरियाणा की बड़ी खबर

विपुल गोयल ने चुलकाना धाम में की पूजा-अर्चना

समालखा पालिका जल्द बनेगी नगर परिषद, प्रक्रिया तेज

मंत्री ने भ्रष्टाचार खत्म करने और तहसीलों को स्मार्ट बनाने की बात कही

Whatsapp Channel Join


समालखा, अशोक शर्मा

समालखा, हरियाणा: हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल मंगलवार सुबह अपने परिवार के साथ चुलकाना धाम स्थित प्राचीन श्रीश्याम मंदिर पहुँचे। मंत्री गोयल ने श्रीश्याम बाबा के दरबार में दंडवत प्रणाम किया और परिवार की खुशहाली के लिए विधिवत पूजा-अर्चना कर मन्नत माँगी।

मंदिर पहुँचने पर, मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान रोशन लाल छौक्कर, पानीपत नगर निगम आयुक्त पंकज यादव, नगर पालिका सचिव मनीष शर्मा, पालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल, भाजपा शहरी मंडल अध्यक्षा रेखा गोयल, और शिकायत निवारण कमेटी सदस्य एवं पार्षद संजय गोयल ने बुके देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

WhatsApp Image 2025 07 29 at 16.21.50 4

इस अवसर पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार की मंशा चुलकाना धाम को अपने अधीन करके यहाँ का और अधिक विकास कराने की है। उन्होंने समालखा के विकास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समालखा पालिका को नगर परिषद बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी

समालखा में मुख्यमंत्री घोषणाओं पर काम शुरू न होने के सवाल पर मंत्री ने स्वीकार किया कि इन घोषणाओं पर किसी ने फॉलोअप नहीं किया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द ही जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी ताकि इन घोषणाओं पर काम शुरू हो सके।

मंत्री गोयल ने यह भी बताया कि सरकार की मंशा भ्रष्टाचार को जड़मूल से खत्म करने की है, जिसके लिए जल्द ही प्रदेश की तहसीलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। मंदिर परिसर घूमने के बाद, मंत्री की पत्नी पल्लवी गोयल ने कहा कि उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने एक रोचक बात का उल्लेख किया कि उन्होंने सुना था कि यहाँ पीपल के हर पत्ते में मुंह का छेद है, लेकिन उन्हें ऐसा देखने को नहीं मिला।