- हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सोमवार सुबह RPS स्कूल की बस को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई और 4 बच्चे घायल हो गए।
- हादसे के समय स्कूल बस में 50 से ज्यादा बच्चे सवार थे, एक बच्चे को गंभीर चोट आई, बाकी तीन को हल्की चोटें लगीं।
- स्थानीय लोगों की मांग—राव तुलाराम चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती अनिवार्य हो।
MahendragarhAccident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें प्राइवेट स्कूल की बस को हरियाणा रोडवेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस असंतुलित होकर पास से गुजर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। हादसा सुबह करीब 7 बजे राव तुलाराम चौक पर हुआ, जब RPS (रॉय प्रहलाद सिंह) स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी।
हादसे के वक्त स्कूल बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। टक्कर के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। स्कूल प्रबंधन ने दूसरी बस भेजकर बाकी बच्चों को स्कूल पहुंचाया।
घटना के दौरान दादरी से शीशवाल गांव के कक्षा 9वीं के छात्र साहित्य, महेंद्रगढ़ के गांव सिसोठ के कक्षा 7वीं के सोनू, आदमपुर दाढ़ी से 9वीं कक्षा के अर्पित और तक्षक घायल हुए। इनमें से एक बच्चे को मुंह पर गंभीर चोट आई, जबकि बाकी को मामूली खरोंचें लगीं। सभी को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टक्कर मारने वाली हरियाणा रोडवेज की बस महेंद्रगढ़ से दादरी की ओर जा रही थी। हादसे के वक्त उसमें यात्री भी मौजूद थे, मगर सौभाग्यवश उन्हें कोई चोट नहीं आई। बाद में यात्रियों को दूसरी रोडवेज बस से रवाना किया गया।
घटना के बाद करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने तीनों वाहन—स्कूल बस, रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है।
स्थानीय लोगों ने राव तुलाराम चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी की स्थायी तैनाती की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल टाइम और छुट्टी के दौरान यहां ट्रैफिक अव्यवस्थित रहता है, जिससे हमेशा किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।