Copy of Copy of ct 6

हरियाणा के लांसनायक सोनू यादव की आत्महत्या, वीडियो में अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप

हरियाणा की बड़ी खबर
  • झज्जर निवासी लांसनायक सोनू यादव ने पंजाब के बठिंडा में जहरीली चीज निगलकर आत्महत्या की, वीडियो में अफसरों पर तंग करने का आरोप।
  • आत्महत्या के बाद वायुसेना के 5 अफसरों पर केस दर्ज, पड़ोसी हवलदार पर बहू को परेशान करने का आरोप भी सामने आया।
  • शव गांव लाकर सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया, भाई ने दी मुखाग्नि।

Lance Naik suicide case: हरियाणा के झज्जर जिले के गांव भिंडावास निवासी लांसनायक सोनू यादव (28) ने पंजाब के बठिंडा में जहरीली चीज निगलकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने भारतीय वायुसेना के अफसरों पर तंग करने के गंभीर आरोप लगाए। यह घटना 20 मई की शाम को हुई थी, और शुक्रवार को उनका शव गांव लाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई मोनू ने उन्हें मुखाग्नि दी

सोनू यादव, भिसियाना एयरफोर्स स्टेशन के चीफ वर्क्स इंजीनियर विंग (CWE) में क्लर्क पद पर कार्यरत थे और पत्नी और ढाई साल की बेटी के साथ क्वार्टर में रहते थे। वे 2018 में भर्ती हुए थे। उनकी आत्महत्या के बाद पुलिस ने भारतीय वायुसेना के 5 अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है

सोनू के पिता ने पड़ोसी हवलदार सतीश पर आरोप लगाया कि वह बहू को परेशान करता था, और इसी को लेकर सतीश और सोनू के बीच झगड़ा भी हुआ था

Whatsapp Channel Join

घटना की विस्तृत जानकारी के अनुसार, 20 मई को सोनू ने घर से यह कहकर निकला कि उन्हें कंप्यूटर ठीक करवाना है, लेकिन वे दिनभर नहीं लौटे। पत्नी की चिंता के बाद सोनू के भाई और सूबेदार मेजर मनोज कुमार ने कॉल किया, जिस पर सोनू ने खुद कहा:

साहब, मैंने खुद दवाई खा ली है, मुझे बचा लो।

सूबेदार मेजर की टीम ने खोजबीन कर ढाबे के पास झाड़ियों में सोनू को बेहोशी की हालत में पाया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात 9 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

यह घटना सेना में आंतरिक दबाव, शोषण और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर चिंताओं को उजागर करती है। मामले की जांच जारी है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठ रही है।