Copy of Virender Kanwar appointed as Volleyball Federation of India President 7

हरियाणा को मिलेगा नया DGP, अगस्त में पूरा होगा शत्रुजीत कपूर का कार्यकाल

हरियाणा की बड़ी खबर

DGP शत्रुजीत कपूर का कार्यकाल अगस्त में खत्म, रिटायरमेंट अभी बाकी
11 IPS अफसरों में से होगा चयन, 5 रिटायरमेंट वाले दौड़ से बाहर
ADGP रैंक के 4 अधिकारी भी रेस में, सरकार UPSC को भेजेगी पैनल

Haryana DGP Change: हरियाणा में नए DGP की नियुक्ति को लेकर सरकार में मंथन तेज हो गया है। मौजूदा पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर का दो वर्षीय कार्यकाल अगस्त 2025 में पूरा हो रहा है। हालांकि उनकी सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) में अभी 16 महीने शेष हैं, लेकिन नियमों के तहत सरकार को दो महीने पहले UPSC को नया पैनल भेजना जरूरी होता है।

प्रकाश सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय किए गए निर्देशों के अनुसार, किसी भी राज्य के DGP का न्यूनतम कार्यकाल 2 साल होना चाहिए। हालांकि अधिकतम कार्यकाल तय करने का अधिकार राज्य सरकार के पास ही है। इसी के तहत हरियाणा सरकार अब नए नामों पर विचार कर रही है।

Whatsapp Channel Join

सूत्रों के अनुसार, नए पैनल में 30 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 11 IPS अफसरों का नाम भेजा जाएगा। लेकिन इनमें से DG रैंक के 8 में से 5 अफसर इसी साल रिटायर हो रहे हैं, जिससे वे दौड़ से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में DGP पद की रेस 6 अधिकारियों तक सीमित हो सकती है।

पैनल में 1994 बैच तक के IPS अफसरों को शामिल किया जाएगा। इनमें से 4 अधिकारी अभी ADGP रैंक पर हैं। यदि सरकार चाहती है कि इनमें से किसी को DGP बनाया जाए, तो पहले उसे प्रमोशन देकर DG रैंक पर लाना होगा।

UPSC पैनल में 3 नाम भेजे जाते हैं, और फिर इनमें से ही एक को सरकार DGP के पद पर नियुक्त करती है। ऐसे में जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत UPSC प्रक्रिया शुरू होगी।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राज्य प्रशासन और पुलिस महकमे में सरगर्मी तेज हो गई है, क्योंकि DGP की कुर्सी को लेकर प्रतिस्पर्धा और लॉबिंग दोनों चरम पर हैं।