आत्मनिर्भर हिमाचल का रास्ता गांवों से होकर सीएम सुक्खू 9

पति से वीडियो काल कर की बात, फ‍िर अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत के मुंह में समाई हरियाणा की अंजु शर्मा

हरियाणा की बड़ी खबर
  • अहमदाबाद प्लेन हादसे में कुरुक्षेत्र की अंजु शर्मा की मौत
  • लंदन में रहने वाली बेटी से मिलने जा रही थीं, टेक-ऑफ से पहले पिता से वीडियो कॉल
  • पिता बीमार, मिलने का वादा कर गई थीं — अब डीएनए से होगी पहचान

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर हुए एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हादसे में हरियाणा की मूल निवासी अंजु शर्मा (55) की भी मौत हो गई। वह कुरुक्षेत्र जिले के रामशरण माजरा गांव की रहने वाली थीं और फिलहाल वडोदरा में अपने परिवार के साथ रह रही थीं।

अंजु शर्मा लंदन में रहने वाली अपनी बेटी निम्मी से मिलने के लिए रवाना हो रही थीं। प्लेन में चढ़ने से पहले उन्होंने हरियाणा में अपने बीमार पिता जगदीश शर्मा से वीडियो कॉल पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि छह महीने बाद लौटते ही मिलने आएंगी, लेकिन वो मुलाकात अब कभी नहीं हो सकेगी।

Whatsapp Channel Join

एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर टेक-ऑफ के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गया। विमान में कुल 242 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। अब तक सिर्फ एक व्यक्ति के बचने की पुष्टि हुई है, बाकी सभी की मौत हो चुकी है।

🧬 डीएनए से होगी पुष्टि

पुलिस अंजु की पहचान की पुष्टि वडोदरा में रहने वाली उनकी बेटी से डीएनए मिलान के जरिए करेगी। अंजु के भाई मिलन शर्मा, जो कि एक फिल्म डायरेक्टर हैं, भी वडोदरा में ही रहते हैं।

  • अंजु की शादी 1990 में पवन शर्मा से हुई थी जो पंजाब के पटियाला जिले के अलाना गांव के निवासी थे।
  • पवन की मौत करीब चार साल पहले एक गैस लीकेज हादसे में हो गई थी।
  • उनकी दो बेटियां हैं — हन्नी (वडोदरा में पति अमित के साथ) और निम्मी (लंदन में पति राहुल के साथ)।
  • अंजु हाल ही में 10 दिन पहले अपने बीमार पिता से मिलने कुरुक्षेत्र आई थीं।

वैभव शर्मा, अंजु के चाचा के बेटे ने बताया कि अंजु ने आज सुबह एयरपोर्ट से पिता को वीडियो कॉल किया था। उन्होंने बताया कि वह छह महीने के लिए लंदन जा रही हैं और वापस लौटते ही मिलने आएंगी