हरियाणा की अंशिका ने जॉर्डन में आयोजित U-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता
फाइनल में जॉर्डन की बॉक्सर को 1 मिनट 36 सेकंड में हराकर मिली शानदार जीत
पहले मुकाबले में फिलीपींस और सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की बॉक्सर को हराकर बनाई थी फाइनल में जगह
Anshika boxing gold: हरियाणा के चरखी दादरी की होनहार मुक्केबाज़ अंशिका ने अंडर-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अम्मान (जॉर्डन) में 17 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में अंशिका ने 80 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अंशिका ने मेजबान जॉर्डन की बॉक्सर अललवनेश जाना को पहले ही राउंड में आरएससी (रिफरी स्टॉप्स कॉन्टेस्ट) के तहत हराया, जिसमें सिर्फ 1 मिनट 36 सेकंड में ही मुकाबला समाप्त हो गया।
इससे पहले अंशिका ने पहले राउंड में ही फिलीपींस की बॉक्सर अल्बोलिया फरहान को हराया, और सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की कोंग्यरात एल नूरा को 5-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन पर खेल प्रेमियों और अधिकारियों ने खुशी जाहिर की है।
अंशिका का फॉर्म प्रतियोगिता से पहले ही शानदार रहा है। उन्होंने रोहतक स्थित SAI NCOE में चयन ट्रायल के दौरान भी पहले राउंड में ही आरएससी के तहत जीत हासिल कर भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। अंशिका ने 2024 में भी इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था और अब 2025 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
मुख्य कोच कप्तान सिंह ने अंशिका की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी इस सफलता से अन्य युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और भारतीय बॉक्सिंग को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा, “अंशिका ने देश के लिए स्वर्णिम सफलता हासिल कर गौरव बढ़ाया है, हमें उस पर गर्व है।”