9876 2

HAU छात्रों के आंदोलन पर सरकार की पहल: 4 मंत्री-1 विधायक की कमेटी बनाई, CM बोले- युवाओं के साथ है सरकार

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ HAU छात्रों के साथ संवाद के लिए सरकार ने बनाई चार सदस्यीय कमेटी
➤ शिक्षा मंत्री ढांडा समेत तीन कैबिनेट मंत्री और एक विधायक कमेटी में शामिल
➤ CM नायब सिंह सैनी बोले- छात्रों को कोई भी समस्या आने नहीं दी जाएगी


हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में स्कॉलरशिप नीति और लाठीचार्ज को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के समर्थन में अब सरकार भी सामने आ गई है। सरकार ने छात्रों से बातचीत करने के लिए चार सदस्यीय मंत्री समूह का गठन किया है, जिसमें तीन कैबिनेट मंत्री और एक विधायक को शामिल किया गया है।

इस कमेटी में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी और नलवा से विधायक रणधीर पनिहार शामिल हैं। यह कमेटी छात्रों से मिलकर उनकी शिकायतों को सुनेगी और समाधान के लिए रिपोर्ट देगी।

Whatsapp Channel Join

इधर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी बयान देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर युवाओं और छात्रों के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी छात्र को समस्या नहीं आने दी जाएगी और उनकी मांगों को गंभीरता से सुना जाएगा।

10 जून की रात को छात्र स्कॉलरशिप नीति में बदलाव के विरोध में VC से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच टकराव हो गया और छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ। कई छात्र घायल हुए, जिसके बाद आंदोलन तेज हो गया।

अब तक इस मामले में एक प्रोफेसर और चार सुरक्षा गार्डों को सस्पेंड किया जा चुका है। छात्रों की शिकायत पर कई विश्वविद्यालय कर्मियों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। इस बीच छात्रों ने परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है और मांग की है कि VC इस्तीफा दें और दोषियों की गिरफ्तारी हो।