➤ मंत्रियों की बातचीत फेल, छात्र बोले- जब तक VC नहीं हटेगा, धरना नहीं रुकेगा
➤ सरकार ने मांगे मानीं, पर VC को हटाने से पीछे हटी
➤ छात्र बोले- अपमानजनक व्यवहार बर्दाश्त नहीं, डीसी ऑफिस के बाहर रातभर धरना
HAU Protest,: हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में चल रहा विवाद शनिवार देर रात और गंभीर हो गया। जहां सरकार की ओर से बनाई गई मंत्रियों की समिति और छात्र प्रतिनिधियों के बीच लगभग 6 घंटे बैठक चली, वहां से कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। बैठक में सरकार की ओर से छात्रों की लगभग सभी मांगें मानने का भरोसा दिया गया, लेकिन वाइस चांसलर डॉ. बीआर कम्बोज को हटाने की मांग पर सरकार पीछे हट गई, जिससे मामला और गरमा गया।
छात्र अड़े हैं कि जब तक VC हटेगा नहीं, वे पीछे नहीं हटेंगे। वहीं सरकार का कहना है कि VC को हटाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, इसके लिए प्रक्रिया है।
बैठक में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, PWD मंत्री रणबीर गंगवा, सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी और विधायक रणधीर पनिहार शामिल हुए। हालांकि PWD मंत्री बैठक में नहीं पहुंच पाए। देर रात छात्रों में यह सूचना फैली कि उनके 12 प्रतिनिधियों को प्रशासन ने जबरन कमेटी रूम में बैठा लिया है, जिसके बाद सैकड़ों छात्र डीसी ऑफिस पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। यह स्थिति देर रात 11 बजे तक बनी रही।
इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब कांग्रेस सांसद जयप्रकाश खुद धरने पर पहुंचे और डीसी को फोन किया, लेकिन डीसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनके साथियों को दबाव में लिया है।
सरकारी समिति के सदस्यों का कहना है कि VC को हटाने के लिए जांच और प्रक्रियात्मक कार्रवाई जरूरी है। छात्रों का तर्क है कि जिस तरह से 10 जून को VC आवास पर उनके साथ लाठीचार्ज हुआ, उसमें VC की सीधी भूमिका है और जब तक उन्हें हटाया नहीं जाता, बात आगे नहीं बढ़ेगी।