बिना सूचना खुदाई पर होगी जेल और दो करोड़ तक जुर्माना 6

18 साल लिव-इन में रहने के बाद बुजुर्ग बोला – “इस महिला से पीछा छुड़ाओ”

हरियाणा की बड़ी खबर


➤ दो बच्चे, बिना शादी 18 साल का साथ – महिला ने प्रॉपर्टी में हक की मांग की
➤ महिला आयोग की चेयरपर्सन बोलीं – “लिव-इन में कोई लड़की आज तक खुश नहीं दिखी”


Live-in Relationship Dispute in Panipat Haryana 2025:हरियाणा के पानीपत से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 18 साल तक लिव-इन में रह चुके एक बुजुर्ग ने महिला से पीछा छुड़वाने की मांग की है। यह मामला शुक्रवार को हुई हरियाणा महिला आयोग की बैठक में सामने आया। आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया खुद इस बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।

बैठक में जब एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट के आरोप लगाए, तो आयोग ने उसकी शिकायत सुनी। लेकिन जब तथाकथित पति की बात सुनी गई, तो मामला पूरी तरह पलट गया। उस व्यक्ति ने बताया कि उसने कभी शादी नहीं की, लेकिन वह महिला 18 साल से उसके साथ लिव-इन में रह रही है, और दोनों के दो बच्चे—एक बेटा और एक बेटी—हैं।

Whatsapp Channel Join

महिला ने आरोप लगाया कि धोखे से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की गई थी। वहीं बुजुर्ग ने कहा कि पहली पत्नी की मौत के बाद समाज के लोगों ने इस महिला को उसके साथ जोड़ दिया, लेकिन वह इसे कभी पत्नी नहीं मानता।

महिला ने अपनी शिकायत में बच्चों के नाम प्रॉपर्टी में हक मांगा है। वहीं बुजुर्ग ने कहा कि महिला उसे खाना तक नहीं देती और झूठे आरोप लगाकर परेशान कर रही है। अंततः महिला ने आयोग में सहमति दी कि अब तीनों बच्चों के कागजात पेश किए जाएं, और फिर मामला यहीं समाप्त किया जाए।

इस पर चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली कोई भी लड़की आज तक खुश नहीं दिखी। इससे बचना चाहिए।”