रविवार व्रत पर करें सूर्य पूजा मिलेगा यश धन और पद 2

अमेरिका का बड़ा एक्शन: ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त हमला

World

➤ अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किया एयरस्ट्राइक
➤ ट्रंप बोले- ‘Fordow अब पूरी तरह खत्म, मिशन 100% सफल’
➤ B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स से किया गया गहराई में स्थित ठिकानों पर हमला


ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानोंफोर्डो, नतांज और इस्फहान—पर अमेरिका ने एक संगठित और जबरदस्‍त हवाई हमला कर दिया है। यह हमला शुक्रवार-शनिवार की रात को ईरान के समय अनुसार सुबह 2:30 बजे किया गया। ट्रंप ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा—“FORDOW IS GONE” यानी ‘फोर्डो खत्म हो गया’

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि यह हमला पूरी तरह सफल रहा और सभी अमेरिकी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर निकल चुके हैं। इस हमले को B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स द्वारा अंजाम दिया गया, जो 30,000 पाउंड वजनी GBU-57 बंकर बस्टर बम गिराने में सक्षम हैं। इन बमों का उपयोग विशेष रूप से ऐसी जगहों के लिए होता है जो जमीन के 60 से 90 मीटर नीचे बनाए गए हों — जैसा कि फोर्डो न्यूक्लियर कॉम्प्लेक्स में है।

फोर्डो, जो कि ईरान के गहोम शहर के पास पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है, वहां करीब 3,000 यूरेनियम संवर्धन सेंट्रीफ्यूज होने की बात सामने आ चुकी है। यह जगह पिछले एक दशक से अमेरिका और इज़राइल की निगरानी में थी। माना जा रहा है कि अमेरिका ने यह हमला उस दो सप्ताह की चेतावनी अवधि की समाप्ति के बाद किया, जो हाल ही में ट्रंप द्वारा दी गई थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी प्रशासन ने हमले की पुष्टि की है और इसकी आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। हालाँकि, अभी तक ईरान की ओर से कोई प्रतिशोधी कदम या आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।