हा हा हा 1

बिना होंठ हिलाए बोलते हैं राहुल! वृंदावन में प्रेमानंद महाराज को खूब हंसाया

World देश धर्म
  • जयपुर के वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज को खूब हंसाय
  • बिना होंठ हिलाए बोलने की कला से प्रभावित होकर महाराज ने दिया इनाम
  • राहुल थिएटर से वेंट्रिलोक्विज्म तक पहुंचे, कई बड़े मंचों पर कर चुके हैं प्रदर्शन

Talking Puppets Stun Vrindavan’s Saint! जयपुर के वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि राहुल अपनी जोड़ीदार पपेट्स, जोजो और जॉनी, के जरिए महाराज से संवाद कर रहे थे, जिसे देखकर महाराज जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे। उनके हंसने का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद भक्त भी आश्चर्यचकित हो गए।

राहुल मिश्रा बिना होठ हिलाए आवाज निकालने की अनोखी कला, वेंट्रिलोक्विज्म (पेटबोली), में माहिर हैं। जब उन्होंने महाराज से अपने पपेट्स के जरिए संवाद किया, तो महाराज बोले— “ये खिलौने खुद कैसे बोलते हैं? यह तो अद्भुत कला है!” उन्होंने राहुल की इस कला की सराहना की और उन्हें सम्मानित भी किया।

महाराज ने बुलाया दोबारा, दिया इनाम

राहुल ने बताया कि जब वे महाराज से पहली बार मिले, तो उनकी हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। इतना ही नहीं, जब राहुल वहां से बाहर निकले, तो महाराज ने अपने शिष्यों को भेजकर उन्हें दोबारा बुलाया। राहुल ने दोबारा अपने पपेट्स से परफॉर्म किया, जिससे महाराज और भी प्रभावित हुए।

Whatsapp Channel Join

महाराज ने जोजो और जॉनी को 500-500 रुपए इनाम में दिए और राहुल को प्रसादी ग्रहण करवाई। राहुल के अनुसार, जब वे बाहर निकले, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और बोले— “हमने महाराज को इतना हंसते हुए पहले कभी नहीं देखा!”

थिएटर से वेंट्रिलोक्विज्म तक का सफर

राहुल मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी, लेकिन वहां ज्यादा अवसर न मिलने के कारण उन्होंने 2015 में यूट्यूब पर एक चैनल बनाया। उनके दोस्तों ने उन्हें एक पपेट गिफ्ट किया, जिससे उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे उनकी कला मशहूर हुई और टिकटॉक, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो गए

इसके बाद उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट और बिग बॉस जैसे बड़े मंचों पर भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। आज वे देशभर में एक प्रसिद्ध वेंट्रिलोक्विस्ट के रूप में जाने जाते हैं।