- HBSE 10वीं में कुल पास प्रतिशत 92.49% रहा, सरकारी स्कूलों का 89.30% और प्राइवेट का 96.28%।
- रेवाड़ी जिला टॉप पर, चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा।
- 2,77,460 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, टॉपर्स की सूची जल्द जारी होगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने आज 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुल पास प्रतिशत 92.49% दर्ज किया गया है। इसमें सरकारी स्कूलों का परिणाम 89.30%, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 96.28% रहा है, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
जिलावार प्रदर्शन की बात करें तो, रेवाड़ी जिला इस बार भी अव्वल रहा, चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। बोर्ड ने यह भी बताया कि कुल 2,77,460 छात्रों ने इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था। परिणाम के साथ ही बोर्ड द्वारा शीर्ष 10 विद्यार्थियों की लिस्ट भी जारी की जाएगी, जिनमें राज्य के अलग-अलग जिलों से टॉप करने वाले मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस बार परीक्षा प्रक्रिया को नकल रहित और पारदर्शी तरीके से संपन्न किया गया। छात्रों को उनके रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध करवाया गया है।
गौरतलब है कि 13 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ था, जिसमें 85.66% विद्यार्थी पास हुए थे। उस परीक्षा में कैथल जिले के अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया था।
- हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे होगा घोषित, बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने दी पुष्टि।
- 2 लाख 77 हजार 460 छात्रों ने दी थी परीक्षा, टॉप-10 छात्रों की सूची भी साथ में जारी की जाएगी।
- 12वीं का रिजल्ट पहले ही 13 मई को आया था, जिसमें कैथल के अर्पणदीप सिंह ने 497 अंक लेकर टॉप किया था।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज 17 मई 2025 को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इस बारे में बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार शर्मा ने औपचारिक घोषणा की है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। इसके साथ ही, बोर्ड टॉप-10 मेधावी छात्रों की सूची भी सार्वजनिक करेगा।
इस वर्ष कुल 2,77,460 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी। हरियाणा के विभिन्न जिलों के छात्र इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट के बाद छात्र मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे और जिनका परिणाम असंतोषजनक होगा, वे रीचेकिंग या री-अपीयर के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इससे पहले 13 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था, जिसमें 85.66% छात्र पास हुए थे। उस परीक्षा में कैथल जिले के अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया था।