➤ ऑस्ट्रेलिया यूसी कप के लिए इंडिया U-14 और U-16 टीम का ट्रायल DPS पानीपत सिटी में संपन्न
➤ देशभर से 213 खिलाड़ियों ने लिया भाग, चयनकर्ताओं ने किया बारीकी से मूल्यांकन
➤ टीम कैनबरा और सिडनी में खेलेंगी 8 मैच, चयन सूची जल्द होगी जारी
अशोक शर्मा, समालखा
हरियाणा के पानीपत जिले स्थित डीपीएस पानीपत सिटी स्कूल में रविवार को एक विशेष ट्रायल का आयोजन हुआ, जिसमें इंडिया अंडर-14 और अंडर-16 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया। ये टीमें 28 सितंबर से 8 अक्टूबर 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में होने वाले यूसी क्रिकेट कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इस ट्रायल में देश भर के 213 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें लड़के और लड़कियाँ दोनों शामिल थे। ट्रायल को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस चयन प्रक्रिया में क्रिकेट की दुनिया से पूर्व बीसीसीआई सदस्य श्री बिजेंद्र राणा, राष्ट्रीय चयनकर्ता विकास शर्मा, एसजीएफआई के अनुभवी खिलाड़ी व कोच विक्रम नेहरा, और एसजीएफआई सिलेक्टर कोच विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन चयनकर्ताओं ने सभी खिलाड़ियों के तकनीकी कौशल, खेल भावना और फिटनेस का बारीकी से मूल्यांकन किया। साथ ही खिलाड़ियों के अभिभावक और उनकी क्रिकेट अकादमियों के कोच भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया।
चयनकर्ताओं ने घोषणा की कि ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची जल्द ही प्रेस के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी। चुनी गई टीम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और कैनबरा में विभिन्न स्कूल और क्लब टीमों के साथ कुल 8 मुकाबले खेलेगी, जो खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव का एक बड़ा मंच होगा।
इस अवसर पर डीपीएस पानीपत सिटी की प्रिंसिपल रोहिणी दहिया भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि, “कम उम्र के खिलाड़ियों में भी खेलने की अद्भुत प्रतिभा है। इस तरह के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेकर उनमें आत्मविश्वास और मैच अनुभव दोनों बढ़ेगा। जो खिलाड़ी इस बार चयनित नहीं हो पाए, उन्हें निराश नहीं होकर आगे की तैयारी में लगना चाहिए।”
आखिर में उन्होंने चयनित खिलाड़ियों, उनके माता-पिता और कोचों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।