सोनीपत जेल में बंदियों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद गंभीर झगड़े में बदला
गांव हरसाना निवासी नरेश पर पतीले से हमला, हालत गंभीर
गांव बसौदी निवासी मोहित व उसके तीन साथियों पर हत्या के प्रयास का आरोप
Violent Clash in Sonipat Jail: हरियाणा के सोनीपत जिला जेल में दो गुटों के बंदियों के बीच हुई आपसी कहासुनी देखते ही देखते खूनी झगड़े में तब्दील हो गई। झगड़े में गांव हरसाना निवासी नरेश पर लोहे के पतीले से जानलेवा हमला किया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे तुरंत खानपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल नरेश हत्या के एक मामले में जेल में बंद है, जबकि हमला करने वाले बंदी गांव बसौदी निवासी मोहित और उसके तीन साथी भी हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल में बंद हैं। नरेश ने आरोप लगाया कि मोहित और उसके साथियों ने उस पर पतीले से ताबड़तोड़ वार किए और मारपीट की।
झगड़े की वजह आपसी कहासुनी बताई जा रही है, लेकिन जेल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और अंदरूनी जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही घायल बंदी का बयान लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है। जेल के सुरक्षा इंतजामों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर कैसे लोहे के बर्तन को हथियार की तरह इस्तेमाल कर जानलेवा हमला हो गया।
गौरतलब है कि हरियाणा की कई जेलों में अंदरुनी हिंसा के मामले लगातार सामने आते रहे हैं, जिससे जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगते हैं। इस ताज़ा घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस पर जांच का दबाव बढ़ गया है।