हरियाणा में welcome प्री मानसून 20

तरावड़ी मंडी में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: 1100 की जगह मांगे थे 5000, ACB ने मंडी सुपरवाइजर वेदपाल को रंगे हाथ दबोचा

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ दुकान रजिस्ट्रेशन के बदले मांगी 5000 की रिश्वत, जबकि फीस सिर्फ 1100 रुपए थी
➤ शिकायत पर ACB ने बिछाया जाल, केमिकल लगे नोट पकड़ते ही दबोचा गया आरोपी
➤ पूछताछ में जुटी ACB टीम, अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच शुरू


हरियाणा के करनाल जिले की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तरावड़ी मंडी में मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर वेदपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक दुकानदार से दुकान रजिस्ट्रेशन के बदले 5000 रुपए की डिमांड की थी, जबकि सरकारी फीस मात्र 1100 रुपए निर्धारित है।

दुकानदार को वेदपाल की यह डिमांड संदिग्ध लगी, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत ACB करनाल कार्यालय को दी। शिकायत की पुष्टि के लिए ACB ने पूरी योजना तैयार की और पाउडर लगे नोट देकर दुकानदार को दोबारा कार्यालय भेजा। जैसे ही वेदपाल ने पैसे अपने हाथ में लिए, टीम ने ऑफिस में दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Whatsapp Channel Join

ACB की टीम ने रिश्वत की रकम जब्त कर ली है और वेदपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं वह इससे पहले भी रिश्वत ले चुका है या इस रैकेट में कोई और अधिकारी भी शामिल है।