lz27b01756115307 1 1756121387 1

अमेरिका में सड़क हादसे में हरियाणा के आशीष मान की मौत

हरियाणा की बड़ी खबर

अमेरिका में सड़क हादसे में करनाल के युवक की मौत
कर्ज लेकर भेजा था विदेश, ट्रक ड्राइविंग कर रहा था आशीष
परिवार में मातम, भाई बोला – नींद से हादसा हुआ मानना मुश्किल


करनाल के वजीरचंद कॉलोनी का रहने वाला 24 वर्षीय आशीष मान अमेरिका में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। आशीष वहां ट्रक ड्राइवर का काम करता था और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का सपना लेकर अमेरिका गया था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और माहौल गमगीन हो गया।

घटना की जानकारी के मुताबिक, हादसा अमेरिका के एक ग्रीन वैली नामक इलाके के पास हुआ, जहां उसका ट्रक सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गया। हालांकि हादसे के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिवार को अमेरिका से रात करीब फोन आया, जिसमें इस दुखद घटना की सूचना दी गई।

Whatsapp Channel Join

आशीष के बड़े भाई अंकुर ने बताया कि हादसा वहां की दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। उन्होंने कहा कि आशीष से रोज़ बातचीत होती थी, लेकिन हादसे वाले दिन उसका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। इसी बीच जब अमेरिका से कॉल आया तो घरवालों के होश उड़ गए।

आशीष 2023 में डंकी के रास्ते अमेरिका गया था। उसे भेजने के लिए परिवार ने करीब 45 लाख रुपए खर्च किए थे, जिनमें से अधिकतर रकम कर्ज लेकर जुटाई गई थी। परिवार को उम्मीद थी कि आशीष मेहनत करके धीरे-धीरे यह कर्ज उतार देगा। लेकिन इस हादसे ने परिवार की सारी उम्मीदें तोड़ दीं।

आशीष अमेरिका के कैलिफोर्निया के फ्रेंजो (Fresno) में रहता था। बताया जा रहा है कि हादसा वहां से करीब 2100 माइल्स दूर हुआ। हादसे की जानकारी मिलने के बाद घर पर रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई है।

अंकुर का कहना है कि आशीष ट्रक चलाने में एक्सपर्ट था। वह इंडिया में भी ट्रक चलाता रहा था और अमेरिका में भी पिछले एक साल से ट्रक ड्राइविंग कर रहा था। उन्होंने कहा कि हादसा नींद की वजह से हुआ, ऐसा मानना मुश्किल है क्योंकि आशीष जब भी गाड़ी चलाने निकलता था तो पूरी तरह फ्रेश होकर निकलता था। असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी।

परिवार ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में रहने वाले कुछ जानकारों और दोस्तों को उस अस्पताल में भेजा है जहां आशीष का शव रखा गया है। लेकिन दूरी बहुत ज्यादा होने के कारण वे भी दो दिन बाद ही वहां पहुंच पाएंगे।

आशीष की मौत की खबर ने न सिर्फ उसके परिवार बल्कि पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि विदेश जाकर सपनों को पूरा करने की चाह में जान गंवाना बेहद दुखद है।