➤ रतिया के गांव रत्ताखेड़ा में देररात फायरिंग, युवक कुलदीप को पीठ में लगी गोली
➤ शिव मंदिर के पास हुई घटना, गोली मारने वाला गांव का ही युवक फरार
➤ डीएसपी नरसिंह और सिटी थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया उपमंडल के गांव रत्ताखेड़ा में बुधवार देररात फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। गांव के शिव मंदिर के पास गांव के ही एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी, जिसमें कुलदीप नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीठ में गोली लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नरसिंह और सिटी थाना प्रभारी दल-बल के साथ तुरंत रत्ताखेड़ा गाँव पहुंचे। पुलिस ने घायल कुलदीप को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला युवक भी गांव का ही रहने वाला है और घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। फायरिंग के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।