ct 2

इश्क में मौत की साजिश! आशिक ने ऐसा दिया करंट कि थम गई सांसें, जानें पूरा मामला

हरियाणा की बड़ी खबर


love affair murder: हरियाणा के लुदाना गांव में प्रेम प्रसंग के चलते हुए हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। 25 दिन पहले 26-27 मार्च की रात गांव निवासी सुरेंद्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। तब इसे एक सामान्य बिजली के करंट का हादसा बताया गया था और जल्दबाजी में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। लेकिन अब जो खुलासा हुआ है, उसने गांववालों को हैरान कर दिया है। पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी।

पिल्लुखेड़ा थाना प्रभारी दिवान सिंह ने बताया कि सुरेंद्र की पत्नी पूजा का गांव के ही युवक सोनू के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के बीच बढ़ती नज़दीकियों के चलते सोनू ने रास्ते से पति को हटाने की साजिश रची। आरोप है कि सोनू ने 26-27 मार्च की रात सुरेंद्र को बिजली का करंट देकर मौत के घाट उतारा। इसके बाद पूरे मामले को हादसा बताकर घरवालों के साथ मिलकर सुरेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हालांकि पुलिस को शुरुआत से ही मामला संदिग्ध लग रहा था। जब सुरेंद्र के शरीर पर मिले घावों और बिजली के झटके के निशानों की बारीकी से जांच हुई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गई। वहीं गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर यह साफ हो गया कि हत्या के वक्त सोनू मौके पर मौजूद था और उसके हावभाव संदेह पैदा करने वाले थे।

Whatsapp Channel Join

फिलहाल पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है और पूजा से भी पूछताछ की जा रही है कि वह इस हत्या की साजिश में शामिल थी या नहीं। गांव में तीन लोगों की मौत और एक प्रेम कहानी ने अब एक खौफनाक मोड़ ले लिया है, जिससे लुदाना में सनसनी फैली हुई है।