98655

हरियाणा में मॉडल के सामने प्राइवेट पार्ट निकालने वाला युवक गिरफ्तार

हरियाणा की बड़ी खबर

गुरुग्राम में मॉडल के सामने अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मॉडल ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, वायरल होने के बाद हुई FIR
पुलिस से ज्यादा सोशल मीडिया से मिली मदद, आरोपी पर पहले भी आरोप


हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल के सामने अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अभिलाष निवासी करनाल के रूप में हुई है, जिस पर पहले भी अश्लील हरकत करने के आरोप हैं। यह मामला तब सामने आया जब मॉडल ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो वायरल हो गया।

मॉडल के अनुसार, वह जयपुर से शो करके लौट रही थी और राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी पास आया और उसके आसपास मंडराने लगा। कुछ देर बाद वह सामने खड़ा हो गया और पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकत करने लगा। इस पर मॉडल ने साहस दिखाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया।

Whatsapp Channel Join

मॉडल ने बताया कि उसने तुरंत 1090, 1091 और 1096 पर कॉल किया, लेकिन मदद नहीं मिली और उसे थाने जाने के लिए कहा गया। सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद ही मामला तूल पकड़ा और FIR दर्ज हुई।

घटना के बाद आरोपी पर पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन मॉडल को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। लोगों ने कपड़ों और पेशे पर टिप्पणी की, जिस पर उसने जवाब दिया कि उस वक्त वह साधारण लोअर और टी-शर्ट में थी, और अगर बुर्का भी पहना होता तो यह घटना हो सकती थी।

मॉडल के सोशल मीडिया पर 38 हजार से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं और वह ब्यूटी, स्किनकेयर और फैशन से जुड़ा डिजिटल कंटेंट क्रिएट करती है। यूट्यूब पर भी वह सक्रिय है, जहां उसके 164 वीडियो और 589 सब्सक्राइबर हैं।