➤ बत्रा हैंडलूम में सुबह-सवेरे लगी भीषण आग
➤ पड़ोसियों की सजगता और फायर ब्रिगेड की फुर्ती से टली बड़ी अनहोनी
➤ लाखों का माल जलकर खाक, व्यापारी को भारी नुकसान
गंगापुरी रोड, पानीपत में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मशहूर बत्रा हैंडलूम की दुकान में अचानक भीषण आग भड़क गई। यह हादसा सुबह के वक्त हुआ, जब मार्केट पूरी तरह बंद थी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे शोरूम को चपेट में ले लिया। लाखों रुपये का कपड़ा व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, स्थानीय लोगों की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की तत्परता ने एक बड़ी तबाही को टाल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान से धुआं उठता देख पास के एक निवासी ने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को कॉल किया। कुछ ही मिनटों में फायर विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसमें अधिकारी मोहित भारद्वाज के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
फायर विभाग ने साफ कहा कि अगर आग को थोड़ा भी और वक्त मिल जाता, तो वह आसपास के रिहायशी मकानों और दुकानों तक फैल सकती थी। लेकिन समय रहते कार्रवाई के चलते कोई जनहानि नहीं हुई।
दुकानदार अभी गहरे सदमे में है, और प्रारंभिक अनुमान के अनुसार उसका लाखों का नुकसान हुआ है। दुकान के अंदर रखे सारे कपड़े, होम डेकोर सामग्री और इंटीरियर आइटम्स जलकर पूरी तरह खत्म हो चुके हैं।