- गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती पर दूसरी FIR दर्ज, उसकी सहेली ने दिल्ली में दर्ज कराई शिकायत
- सहेली का आरोप — युवती और उसके साथी गवाही देने का दबाव बना रहे, मां-बेटी टेंशन में
- पहले से ही हनीट्रैप केस में गिरफ्तार हो चुके तीनों आरोपी, अब जमानत पर बाहर
GangrapeCase: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ एक और FIR दर्ज हो गई है। यह FIR दिल्ली में पीड़िता की ही सहेली ने दर्ज करवाई है। सहेली ने आरोप लगाया है कि वह इस केस में न तो शामिल थी, न ही उसकी कोई जानकारी थी, लेकिन अब पीड़िता, अमित बिंदल और एक अन्य व्यक्ति उस पर गवाही देने का दबाव बना रहे हैं।
महिला ने शिकायत में कहा कि वह और उसकी मां लगातार मानसिक तनाव में हैं, और अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए कथित पीड़िता, अमित बिंदल और अभिषेक जिम्मेदार होंगे। यह मामला अब और पेचीदा हो गया है क्योंकि इससे पहले भी रॉकी मित्तल ने हनीट्रैप का मामला दर्ज कराया था, जिसमें युवती, उसकी सहेली और अमित बिंदल गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि, अब तीनों जमानत पर बाहर हैं।
महिला ने अपने बयान में बताया कि 25 अप्रैल को कथित पीड़िता एक लड़के के साथ उसके घर आई थी और केस में सहयोग की मांग की। लेकिन उसकी मां ने उन्हें घर से निकाल दिया। इसके बाद 28 अप्रैल को वही लड़का फिर घर आया और मोबाइल नंबर मांगने लगा। अब लगातार उन्हें गवाही के लिए परेशान किया जा रहा है।
इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को कसौली थाने में गैंगरेप की FIR दर्ज की गई थी, जिसमें बड़ौली और रॉकी मित्तल को नामजद किया गया था। युवती ने दावा किया था कि उसे शराब पिलाकर होटल में गैंगरेप किया गया। 15 जनवरी को युवती की सहेली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया था।
12 मार्च को कसौली कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली गई थी, लेकिन पीड़िता ने इसे सोलन के सेशन कोर्ट में चुनौती दी है।