देहरा कैंपस में औषधीय पौधों से सजेगा हिमालयन पार्क 7

हरियाणा यूथ कांग्रेस चुनाव 2025: निशित कटारिया बने प्रदेश अध्यक्ष, मर्डर हो चुकी हिमानी नरवाल को बना दिया गया प्रदेश सचिव

हरियाणा की बड़ी खबर

निशित कटारिया को मिले सर्वाधिक 29893 वोट, बने हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
हिमानी नरवाल, जिनकी कई महीने पहले हत्या हो चुकी है, को 12949 वोटों के साथ प्रदेश सचिव चुना गया
➤ औपचारिक घोषणा इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद होगी


Haryana Youth Congress: हरियाणा यूथ कांग्रेस के आंतरिक चुनाव 2025 में गिनती पूरी हो चुकी है और वोटिंग के आधार पर नए प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी चुन लिए गए हैं। इस चुनाव में पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया के बेटे निशित कटारिया ने सर्वाधिक 29893 वोट हासिल कर हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।

Whatsapp Channel Join

हालांकि, इन चुनावों में एक ऐसा नाम भी सामने आया, जिसने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है। हिमानी नरवाल, जिनकी कुछ महीने पहले हत्या हो चुकी है, उन्हें वोटिंग लिस्ट में शामिल करते हुए प्रदेश सचिव (EC) घोषित कर दिया गया। उन्हें कुल 12949 वोट मिले।

d8cd30ec a126 46cf 86f0 1de880667853

अब सवाल उठ रहा है कि एक मृत उम्मीदवार को वोट कैसे मिले?, और क्या पार्टी के पास अद्यतन (updated) सदस्य सूची नहीं है? या यह केवल तकनीकी गलती नहीं, बल्कि एक गंभीर लापरवाही का मामला है।


📋 वोटिंग के आधार पर पदाधिकारियों की पूरी सूची:

क्रमसदस्य IDनामलिंगश्रेणीवोटपद
1HR91200239301निशित कटारियाMG29893प्रदेश अध्यक्ष (President)
2HR91200245101हिमानी नरवालFG12949प्रदेश सचिव (State Secretary, EC)
3HR91200050301सुरभि शर्माFG42वाइस प्रेसिडेंट (महिला)
4HR91200054001रजन बोडलाMS29प्रदेश सचिव (EC)
5HR91200053501गौतम पाराशरMS717वाइस प्रेसिडेंट (SC)
6HR91200059601सतेंद्र सहारणMG488प्रदेश सचिव (EC)
7HR91200061301चितवन गोदाराFG52वाइस प्रेसिडेंट (महिला)
8HR91200061001नवीन कुमारMO1121प्रदेश महासचिव (EC)
9HR91200065701नवदीप दलालMG2791वाइस प्रेसिडेंट (ओपन)
10HR91200066901महताब चौधरीMM1519वाइस प्रेसिडेंट (अल्पसंख्यक)
11HR91200082601नितेश शर्माMS109प्रदेश सचिव (EC)
12HR91200149601मोहित शर्माMG7519प्रतिनिधि (Delegate)
13HR91200152401चेतना दहियाFG27वाइस प्रेसिडेंट (महिला)
14HR91200175501प्रदीप कुमारMG2272प्रदेश सचिव (EC)
15HR91200181301दिनेश पॉसवालMG19वाइस प्रेसिडेंट (ओबीसी)
16HR91200214401दिनेश ढिल्लोंMG92प्रदेश सचिव (EC)
17HR91200219101सौमिल सरलाMG26प्रतिनिधि (Delegate)
18HR91200242301संधू ढिल्लोंMG22प्रतिनिधि (Delegate)