हिमाचल में अवैध होम स्टे चलाने पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना 5

हरियाणा में पटवारी 11 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हरियाणा की बड़ी खबर

पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
11 हजार रुपए की डिमांड, एसीबी ने की ट्रैप कार्रवाई
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज, पूछताछ जारी

रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में भ्रष्टाचार का एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एक पटवारी को जमीन से जुड़े कार्यों के एवज में 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी शमशेर सिंह गांव बालावास के एक व्यक्ति से कई दिनों से दस्तावेजों को ठीक कराने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। उसने साफ शब्दों में कहा कि जब तक पैसे नहीं मिलेंगे, तब तक फाइल आगे नहीं बढ़ेगी और काम में देरी होती रहेगी। इससे परेशान होकर व्यक्ति ने एसीबी से संपर्क किया और पूरा मामला बताया।

शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने पटवारी को पकड़ने के लिए एक विशेष योजना बनाई। शिकायतकर्ता को नोटों के साथ भेजा गया और पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी गई। जैसे ही शमशेर सिंह ने 11 हजार की राशि स्वीकार की, एसीबी की टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे मौके पर ही धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे रेवाड़ी स्थित एसीबी कार्यालय ले जाया गया, जहां से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं वह पहले भी इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त तो नहीं रहा है। जांच एजेंसी अब उसकी पुरानी गतिविधियों की भी पड़ताल कर रही है।