हिमाचल में अवैध होम स्टे चलाने पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना 10

₹10,000 रिश्वत लेते आरसी क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ ₹10,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ एसडीएम ऑफिस में तैनात आरसी क्लर्क
➤ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने पानीपत से पकड़ा आरोपी
➤ तीन मोटरसाइकिलों की लोन फ्री आरसी बनाने के एवज में मांगी थी घूस


हरियाणा के पानीपत में एसडीएम ऑफिस में तैनात आरसी क्लर्क रिंकू को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को की। आरोपी रिंकू ने तीन मोटरसाइकिलों की लोन फ्री आरसी जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद ट्रैप बिछाया गया और उसे पानीपत लघुसचिवालय की पार्किंग से पकड़ा गया

Whatsapp Channel Join

शिकायतकर्ता सनी, जो कि पानीपत के किशनपुरा इलाके का रहने वाला है, ने बताया कि उसकी तीन बाइकों की लोन उतर चुकी थी और उन्हें दोबारा से आरसी जारी करवानी थी। इसी प्रक्रिया के दौरान आरोपी क्लर्क रिंकू ने उससे 10 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की

इंस्पेक्टर तेजपाल (एसीबी, करनाल) ने जानकारी दी कि “शिकायत के आधार पर हमने ट्रैप रचा और आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पहले आरोपी ने इससे अधिक रकम मांगी थी, लेकिन सेटलमेंट 10 हजार रुपए में हुई थी।”

पुलिस ने आगे बताया कि जांच शुरुआती चरण में है, और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और तथ्य सामने आएंगे। इंस्पेक्टर तेजपाल ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी सूचना तुरंत स्टेट विजिलेंस या एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा के टोल फ्री नंबरों पर दें, या एसपी ऑफिस जाकर शिकायत दर्ज कराएं