VINESH PHOGAT, हरियाणा की ‘स्टार पहलवान’ जोकि भारत का डंका पूरे विश्व में वापिस बजाकर वापिस अब हरियाणा लौट चुकी हैं। भारी गाजे-बाजे, ढोल-नंगाड़ो के शोर के बीच विनेश का स्वागत भारत में किया गया।दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए उनके दोस्त व पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया और सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत अन्य कई लोग पहुंचे। हालांकि इस दौरान विनेश को अपने चरखी-दादरी स्थित गांव बलाली भी जाना था।क्योंकि वहां पर उनके सम्मान में एक भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके लिए विनेश ओपन जीप में 125KM लंबा रोड शो करते हुए लगातार 13 घंटे तक चलीं।वहीं इस पूरी जर्नी के दौरान विनेश का हर जगह-हर गांव में शानदार स्वागत किया गया। जिसके बाद वो अपने गांव बलाली, जहां उनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था, वहां पहुंचीं। हलांकि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कुश्ती से संन्यास वापसी के संकेत दिए।महर कार्यक्रम के बीच में ही उनकी तबयीत अचानक खराब हो गई।
कार्यक्रम में जब बेसुध हुईं VINESH PHOGAT
विनेश पेरिस से कल (शनिवार) देश वापस लौटीं। सुबह 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उनका काफिला 13 घंटे में उनके पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) पहुंचा। विनेश के काफिले ने 125 किमी की दूरी तय की। किसी भी व्यक्ति का यह देश में सबसे लंबा रोड शो है। इसके रास्ते में 100 जगह विनेश का स्वागत किया गया।
विनेश अपने पैतृक गांव रात 12 बजे पहुंचीं। जिसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर के दर्शन किए और फिर बाद अपने स्वागत कार्यक्रम में पहुंचीं। लाजमी तौर पर यहां भी विनेश का भव्य स्वागत हुआ।अब इन सबके बीच हुआ क्या कि विनेश की तबीयत अचानक ही बिगड़ गई और स्टेज पर ही बेसुध होती नजर आईं। यह आलम देख कार्यक्रम में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत विनेश को हवा की गई। राहत की खबर ये रही कि कुछ देर बाद विनेश सहज हुईं और कुर्सी से बैठकर ही अपना संबोधन दिया।
VINESH PHOGAT ने दिए ‘संन्यास वापसी’ के संकेत
विनेश ने अपने संबोधन में लोगों से कहा- ‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं, मैंने ऐसे गांव में जन्म लिया है। आज मैं गांव का कर्ज अदा करने में अपनी भूमिका निभा पाई हूं। मैं चाहती हूं कि गांव से मेरी एक बहन निकले जो मेरे रेसलिंग का रिकॉर्ड तोड़े।” विनेश ने आगे कहा कि जिंदगी की लड़ाई बहुत लंबी है। हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। एक छोटा सा हिस्सा मैं पार कर आई हूं। यह भी अधूरा रह गया। हम एक साल से लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं, वह आगे भी जारी रहेगी।’ विनेश ने संन्यास के सवाल पर कहा- ”जिस रेसलिंग को मैं छोड़ना चाहती थी या छोड़ दिया है, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती। आज के प्यार से मुझे बहुत हिम्मत मिली है।”