➤ BJP रोहतक जिलाध्यक्ष ने किए फर्जी पद सृजित, फिर लिया वापस
➤ चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद भाजपा संगठन में नहीं होते
➤ सोशल मीडिया पर पत्र वायरल होने के बाद जिलाध्यक्ष ने गलती मानी
हरियाणा के रोहतक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका ने शनिवार को दो ऐसे पदों पर नियुक्ति कर दी, जो भाजपा संगठन में मौजूद ही नहीं हैं। इस अजीबोगरीब नियुक्ति पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देर शाम जिलाध्यक्ष ने इसे वापस (withdraw) ले लिया।
जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका के कार्यालय द्वारा जारी किए गए इस पत्र में एडवोकेट अंकुश बिड्डू को अपना चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी और नवीन रोहिल्ला को प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था। यह पत्र जैसे ही चर्चा में आया और वायरल हुआ, ढाका ने तत्काल इसे वापस लेने की घोषणा कर दी।
रणबीर ढाका ने इस नियुक्ति को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह पत्र क्लर्क की गलती से जारी हो गया था। उन्होंने स्वीकार किया कि भाजपा में इस तरह के कोई पद नहीं होते हैं। उन्होंने कहा, “इस नियुक्ति को रद्द करते हुए लेटर विथड्रा किया जाता है। मेरे कार्यालय से भी जो भी नियुक्ति होनी थी, वह पहले ही हो चुकी हैं।”
सोशल मीडिया पर रणबीर ढाका के कार्यालय का यह पत्र तेजी से वायरल हो गया, जिससे पार्टी के भीतर और बाहर दोनों जगह सवाल खड़े हो गए।
इन पदों का महत्व: संगठन में नहीं होती ऐसी पदवी
चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद भाजपा संगठन में कहीं भी नहीं होते। ये पदनाम मुख्य रूप से सरकार में होते हैं और आमतौर पर मुख्यमंत्री जैसे उच्च-स्तरीय पदाधिकारियों के सहयोगी के रूप में होते हैं। वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर और प्रिंसिपल सेक्रेटरी अरुण गुप्ता हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि भाजपा संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भी इस तरह के पदनाम के सहयोगी नहीं होते। यह दर्शाता है कि रोहतक जिलाध्यक्ष द्वारा की गई नियुक्तियां पूरी तरह से अनियमित और संगठनात्मक ढांचे के विपरीत थीं।
कौन हैं रणबीर ढाका?
रणबीर ढाका पेशे से एडवोकेट हैं। जब ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष बने थे, तब ढाका को रोहतक का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इसके बाद, जब नायब सैनी प्रदेश अध्यक्ष बने, तो उन्होंने भी ढाका की सेवाओं का विस्तार किया। बाद में मोहनलाल बड़ौली के कार्यकाल में भी उन्हें एक्सटेंशन मिलती रही है, जिससे उनकी संगठन में लंबी पारी का संकेत मिलता है।
पत्नी हुई IAS प्रमोट
व्यक्तिगत मोर्चे पर, रणबीर ढाका की पत्नी सुभिता हरियाणा में एचसीएस (HCS) के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। उनकी अंतिम नियुक्ति रोहतक पीजीआई (PGI) में बतौर एडिशनल डायरेक्टर रही थी। हाल ही में, उनका नाम आईएएस (IAS) प्रमोशन की सूची में आया है। इस प्रमोशन के चलते उन्हें अब दो साल का सेवा विस्तार मिलेगा और वे आईएएस के पद पर फिर से ज्वाइन करेंगी।