Copy of समस् त सोलनवासियों व प्रदेश वासियों को

फतेहाबाद टोहाना में रिश्वतखोरी पर गिरी गाज: एसडीओ धर्मवीर सिंह 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ शहरी बिजली निगम के एसडीओ धर्मवीर सिंह को ACB ने पकड़ा रंगे हाथ

➤ पूर्व पार्षद से खल बीज दुकान के कनेक्शन के लिए मांगी थी 1.5 लाख की रिश्वत

➤ डीएसपी जुगल किशोर बोले – अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी हो रही जांच

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में बुधवार देर शाम एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के एसडीओ धर्मवीर सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई डीएसपी जुगल किशोर के नेतृत्व में की गई।

पूर्व पार्षद राजीव बंसल ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उन्होंने अपनी खल बीज की दुकान के लिए बिजली कनेक्शन के आवेदन में रिश्वत की मांग की गई। बंसल के अनुसार, एसडीओ ने शुरुआत में 1.50 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन बाद में 60 हजार में सौदा तय हुआ।

9 जून को बिजली कनेक्शन लग चुका था, लेकिन इसके बावजूद एसडीओ लगातार बकाया पैसों की मांग करता रहा। परेशान होकर पूर्व पार्षद ने ACB से संपर्क किया। फिर एसीबी ने डमी ट्रैप ऑपरेशन के तहत बंसल को 50 हजार रुपए के 500-500 के नोटों के साथ भेजा, और मौके पर एसडीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

Whatsapp Channel Join

डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि, “इस मामले में अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।” आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है और ACB ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।